23 अगस्त की सुबह-सुबह मिल गई बड़ी खुशखबरी; क्या बदल गए पेट्रोल और डीजल के भाव
23 अगस्त के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है. 23 अगस्त को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं और यहां कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कई महीनों से नहीं बदला गया है. पेट्रोल और डीजल के भाव को आखिरी बार मार्च में संशोधित किया गया था लेकिन इसके बाद से पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि 23 अगस्त के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है. 23 अगस्त को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं और यहां कोई बदलाव नहीं किया गया है. अंततराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड के भाव में कितनी भी गिरावट क्यों ना हो, लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई अंतर नहीं दिख रहा है.
मार्च में घटाए गए थे दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमतों को आखिर बार मार्च में बदला गया था. मार्च में पेट्रोल और डीजल के भाव में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से बदलाव किया गया था लेकिन इसके बाद से लेकर आज तक कोई बड़ी राहत नहीं दी गई थी. हालांकि लोगों को केंद्रीय तेल कंपनियों की ओर से राहत की उम्मीद लगी रहती है.
OMCs अपडेट करती हैं कीमत
बता दें कि हर दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित करती हैं. अगर दाम को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. वैसे तो पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं.
यहां जानें आपके शहर का हाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.94 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 88.94
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.66 87.76
गुरुग्राम 94.98 87.85
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.42 92.27
06:30 AM IST