Core Sector Growth: मार्च में सुस्त रही कोर सेक्टर की ग्रोथ, 5 महीने में सबसे कम रहा
Core Sector Growth Rate: एक साल पहले मार्च 2022 में इन प्रमुख उद्योगों का उत्पादन 4.8% की दर से बढ़ा था जबकि फरवरी 2023 में इसकी ग्रोथ रेट 7.2% थी.
बुनियादी उद्योगों की ग्रोथ रेट दर मार्च में 3.6 फीसदी रही. (Image- Freepik)
बुनियादी उद्योगों की ग्रोथ रेट दर मार्च में 3.6 फीसदी रही. (Image- Freepik)
Core Sector Growth: देश के आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन मार्च 2023 में सालाना आधार पर 3.6% की दर से बढ़ा जो पांच महीनों में सबसे कम है. सरकार की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. एक साल पहले मार्च 2022 में इन प्रमुख उद्योगों का उत्पादन 4.8% की दर से बढ़ा था जबकि फरवरी 2023 में इसकी ग्रोथ रेट 7.2% थी.
आंकड़ों से पता चलता है कि प्रमुख क्षेत्रों का उत्पादन अक्टूबर 2022 के बाद मार्च में सबसे कम रहा है. इससे पहले, अक्टूबर में बुनियादी क्षेत्रों की बढ़ोतरी दर सबसे कम 0.7% रही थी
ये भी पढ़ें- पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, खेतिहर मजदूरों को मिलेगा फसल नुकसान मुआवजे का 10%, जानिए पूरी डीटेल
कच्चे तेल का उत्पादन गिरा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त वर्ष 2022-23 के अंतिम महीने मार्च में कच्चे तेल का उत्पादन 2.8% गिरा जबकि बिजली क्षेत्र में 1.8% और सीमेंट में 0.8% की गिरावट दर्ज की गई. दूसरी तरफ, कोयला उत्पादन में 12.2% की उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई. इसी तरह उर्वरक क्षेत्र 9.7%, इस्पात क्षेत्र 8.8%, प्राकृतिक गैस 2.8% और रिफाइनरी उत्पाद 1.5% की दर से बढ़े.
समूचे वित्त वर्ष 2022-23 में इन आठों प्रमुख उद्योगों की ग्रोथ रेट 7.6% रही जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में इनका उत्पादन 10.4% बढ़ा था. बुनियादी उद्योगों का औद्योगिक उत्पादन के कुल सूचकांक में 40.27% भारांश होता है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: जल्दी होना है अमीर तो शुरू करें ये काम, लाखों में होगी कमाई, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
07:01 PM IST