Stimulus पैकेज में Jobs और घर खरीदने पर टैक्स छूट का ऐलान, जानिए खास-खास यहां
Nirmala Sitharaman Live Updates: Covid 19 काल में इंडियन इकोनॉमी को रफ्तार देने के लिए मोदी सरकार हर तरह के उपाय कर रही है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) की प्रेस कान्फ्रेंस. (PIB)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) की प्रेस कान्फ्रेंस. (PIB)
Nirmala Sitharaman Live Updates: Covid 19 काल में इंडियन इकोनॉमी को रफ्तार देने के लिए मोदी सरकार ने दिवाली से पहले दो और बड़े ऐलान किए. इकोनॉमी बूस्टर में FM निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत 3.0 की घोषणा की, जिसका फोकस रोजगार के मौके बढ़ाने पर होगा. यही नहीं लेबर के लिए सरकार विशेष पोर्टल तैयार कर रही है.
उनके मुताबिक-मैं कुछ नए उपायों की घोषणा करने जा रही हूं. आप इन्हें Stimulus पैकेज कह सकते हैं. उनके मुताबिक इकोनामी तेजी से पटरी पर लौट रही है. कोरोना के सक्रिय मामले घटे हैं.
FM ने बताया कि PM अर्बन हाउसिंग योजना के तहत ₹18,000 करोड़ अतिरिक्त रकम मंजूर की गई है. इसके साथ ही घर खरीदारों और डेवलपर्स के लिए इनकम टैक्स में राहत मिलेगी. यह राहत ₹2 करोड़ तक के घरों की बिक्री और घरों की बिक्री पर टैक्स छूट 30 जून तक होगी.
यह भी पढ़ें : देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने किया सावधान- हुई ये चूक तो हाथ मलते रह जाएंगे आप...
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
आत्मनिर्भर भारत 3.0 के तहत 12 उपायों का ऐलान हुआ. संगठित क्षेत्र में नौकरी के और मौके आएंगे. EPFO में रजिस्टर्ड कंपनियों से जुड़ने वाले कर्मचारी को फायदा होगा. इससे उन लोगों का फायदा मिलेगा जो पहले ईपीएफओ से नहीं जुड़े थे या जिनकी नौकरी 1 मार्च से 30 सितंबर के बीच गई है. यह 1 अक्टूबर 2020 से लागू होगी. यह 30 जून 2021 तक रहेगी.
इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECGLS) को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया गया है. इसके तहत 20 फीसदी कार्यशील पूंजी देने का प्रावधान है. इसके तहत कोलेट्रल फ्री लोन दिया जाता है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE #NirmalaSitharaman #Finance #ReliefPackage https://t.co/9fshaTCpXZ
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 12, 2020
क्रेडिट रेटिंग में सुधार (Credit rating of economy improved)
FM ने कहा कि Credit rating एजेंसी मूडीज ने पहले इस कारोबारी साल में अर्थव्यवस्था में 9.6 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया था, लेकिन अच्छी बात यह है कि जिसे उसने इसे घटाकर अब 8.9 फीसदी कर दिया है. इसी तरह 2022 के अनुमान को 8.1 फीसदी से बढ़ाकर 8.6 फीसदी कर दिया है. यह संकेत है कि भारतीय इकॉनमी पटरी पर लौट रही है.
आत्मनिर्भर भारत अभियान (Atmanirbhar Bharat Abhiyan)
Fm ने कहा कि Atmanirbhar Bharat अभियान का प्रदर्शन अच्छा रहा है. 28 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी के अधीन हैं. इससे 68.6 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है. PM स्वनिधि योजना के तहत 1373.33 करोड़ रुपये के 13.78 लोन आवंटित किए गए हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card is bank mein banega)
उन्होंने बताया कि बैंकों ने 157.44 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit cars yahan banwayein) जारी किए गए हैं. उन्हें दो चरणों में 143262 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा के तहत 1681 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. Nabard से 25 हजार करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी आवंटित की गई है.
यह भी पढ़ें : आत्मनिर्भर भारत 3.0 में किसको होगा सबसे ज्यादा फायदा, क्या होंगी शर्तें-जानिए यहां
61 लाख लोगों को Loan (Emergency Credit Line Scheme)
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) के तहत 61 लाख कर्जदारों को 2.05 लाख करोड़ मंजूरी दी गई है. इसमें से 1.52 लाख करोड़ रुपये वितरित कर दिए गए हैं. इससे उद्योगों को अतिरिक्त कार्यशील पूंजी दी गई.
IT रिफंड (How to get IT refund)
ठाकुर ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत 2.0 अभियान के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए LTC वाउचर स्कीम का ऐलान किया गया था. सरकार ने 39 लाख से अधिक टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स 132800 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड किया है.
05:57 PM IST