Covid 19 से लड़ने को एक और राहत पैकेज दे सकती है सरकार, कुछ देर में होगा ऐलान
Nirmala Sitharaman Live Updates: सरकार आज एक और राहत पैकेज (Relief Package in Covid 19) का ऐलान कर सकती है.
सरकार की तरफ से राहत पैकेज की तैयारी पूरी हो चुकी है. (Reuters)
सरकार की तरफ से राहत पैकेज की तैयारी पूरी हो चुकी है. (Reuters)
Nirmala Sitharaman Live Updates: सरकार आज एक और राहत पैकेज (Relief Package in Covid 19) का ऐलान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) आज दोपहर 12.30 बजे प्रेस कान्फ्रेंस करेंगी. ऐसी संभावना है कि सरकार की तरफ से राहत पैकेज की तैयारी पूरी हो चुकी है.
राहत पैकेज - Economic Relief Package
सूत्रों के मुताबिक अगले राहत पैकेज में दो मुद्दों पर खास फोकस रहने वाला है. पहला मुद्दा है रोजगार. ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार कैसे दिया जाए. इस पर इस राहत पैकेज में खास फोकस हो सकता है. इसके लिए सरकार PF (प्रॉविडेंड फंड) के जरिए 10 फीसदी सब्सिडी देने का एलान कर सकती है. यानि जो नए इम्प्लाई होंगे उनके पीएफ का 10 फीसदी हिस्सा सरकार देगी और इम्प्लाई के लिए जो इम्प्लायर का योगदान होता है उसमें भी सरकार 10 फीसदी हिस्सा देगी.
यह भी पढ़ें : धनतेरस 2020: चांदी का सिक्का असली है या नकली, आसानी से पता लगाएंं
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
1.45 लाख करोड़ का PLI- Production linked incentive
11 नवंबर को कैबिनेट की बैठक में 1.45 लाख करोड़ के प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव्स स्कीम पर मुहर लगी थी. इसमें फार्मा, ऑटोमोबाइल एवं ऑटो कंपोनेंट्स, टेलीकॉम और नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स, एडवांस केमिस्ट्री सेल बैटरीज, टेक्सटाइल, फूड प्रोडक्ट्स, सोलर मॉड्यूल्स, व्हाइट गुड्स और स्पेशियालिटी स्टील सेक्टर को फायदा होगा.
नई नौकरियां (Jobs Creation)
संभावना है कि सरकार इस पैकेज के तहत अर्बन प्रोजेक्ट्स (Urban Projects) के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर (Infra Sector) को बढ़ावा दे सकती है. वहीं, ज्यादातर सेक्टर के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड-इंसेंटिव्स (PLI) को भी विस्तार दिया जाएगा. इसके अलावा Hospitality और टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए सीधे मदद दी जा सकती है.
इकोनामी को उबारने की कोशिश (Revival of Indian economy)
कोरोना संकट से देश की अर्थव्यवस्था को उबारने की सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है. इसके तहत तीसरे प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान हो सकता है. सूत्रों की मानें तो शहरी परियोजनाओं से जुड़ी केंद्र और राज्य सरकारों की कंपनियों में निवेश से भी रोजगार के मौके बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें : धनतेरस पर इन चीजों की खरीदारी करना होता है अशुभ, अपनी लिस्ट में करें चेक
यहां बढ़ेगा निवेश (Investment Schemes)
सरकार इस बार टियर-1 से लेकर टियर-4 तक की परियोजनाओं पर फोकस करेगी. इन परियोजनाओं में निवेश बढ़ाकर रोजगार के नए मौके पैदा किए जा सकते हैं. सरकार ने इस बार प्रोत्साहन पैकेज के लिए नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन से 20-25 परियोजनाओं को चुना है. इनमें पूंजी का खर्च तेजी से बढ़ाया जा सकता है.
11:54 AM IST