CEA ने घरेलू बचत की सुरक्षा पर दिया जोर, कहा- F&O ट्रेड में छोटे निवेश पर फिर से विचार करने की जरूरत
F&O Trade: मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी अनंत नागेश्वरन ने कहा, इस कारोबार में अलग तरह की वित्तीय साक्षरता की जरूरत होती है.
F&O Trade: घरेलू बचत को वायदा और विकल्प (F&O) कारोबार में निवेश करने के प्रति आगाह करते हुए मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी अनंत नागेश्वरन ने कहा कि एफएंडओ कारोबार में छोटे निवेश पर फिर से विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि इस कारोबार में अलग तरह की वित्तीय साक्षरता की जरूरत होती है.
नागेश्वरन ने सीआईआई (CII) के वार्षिक कारोबारी सम्मेलन, 2024 में कहा कि जब भी वित्तीय क्षेत्र का विकास, राष्ट्रीय विकास से पहले हुआ है, तो ऐसे देशों के लिए नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा, एशियाई संकट 1997-98 इसका एक बहुत महत्वपूर्ण उदाहरण है.
ये भी पढ़ें- Defence PSU Stock में होगी धुआंधार कमाई, ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट, 1 साल में 205% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीईए ने कहा, जब हम इस तथ्य पर गर्व करते हैं कि हमारे पास वायदा और विकल्प (F&O) में दुनिया की सबसे बड़ी कारोबारी मात्रा है, तो हमें खुद से पूछने की जरूरत है कि यह प्रगति का संकेत है या चिंता का संकेत है.
मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) ने कहा कि वित्तीय क्षेत्र को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कैपिटल मार्केट उन क्षेत्रों में बढ़े, जहां हम वास्तव में भारतीय घरेलू बचत का उपयोग उत्पादक उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं. नागेश्वरन ने कहा, वायदा और विकल्प में छोटी राशि के निवेश पर हमें पुनर्विचार करने की जरूरत है, क्योंकि इसके लिए जरूरी वित्तीय साक्षरता बहुत अलग है.
ये भी पढ़ें- ₹270 तक जाएगा ये Stock, Q4 नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, 1 साल में दिया 110% रिटर्न
घरेलू बचत 3 वर्षों में 9 लाख करोड़ रुपये घटा
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में नेट घरेलू बचत तीन वर्षों में 9 लाख करोड़ रुपये घटकर 14.16 लाख करोड़ रुपये रह गई है. इस दौरान शेयर बाजार (Stock Market) और म्यूचुअल फंडों (Mutual Funds) में निवेश तेजी से बढ़ा है.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 5 गुना रिटर्न देने वाले इस Stock में मिलेगा तगड़ा मुनाफा, ब्रोकरेज बुलिश, जानें टारगेट
08:35 PM IST