नई दिल्‍ली : किसानों का आंदोलन समाप्‍त होने के एक दिन बाद ही त्‍योहारी मौसम मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को रबी फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार के इस निर्णय के अनुसार, गेहूं की MSP 105 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दी गई है. इस प्रकार गेहूं का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 2018-19 (विपणन वर्ष 2019-20) के लिए बढ़ाकर 1,840 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है. आपको बता दें कि फसल वर्ष 2017-18 में गेहूं की MSP 1,735 रुपये प्रति क्विंटल थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी तरह सरसों की MSP 4,200 रुपये प्रति क्विंटल, चना की 4,260 रुपये प्रति क्विंटल और मसूर की MSP 4,475 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है. MSP में यह बढ़ोतरी सलाहकार इकाई CACP के सुझावों के आधार पर की गई है और यह किसानों की उत्‍पादन लागत पर 50 फीसदी लाभ के सरकार की घोषणा के तर्ज पर है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक बयान में कहा है कि अधिसूचित फसलों की MSP बढ़ाने के इस निर्णय से किसानों को 62,635 करोड़ रुपये का अतिरिक्‍त लाभ होगा. उन्‍हें उत्‍पादन लागत पर कम से कम 50 फीसदी का लाभ होगा और इससे किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी.

मंगलवार को कई राज्‍यों के किसानों ने 10 दिन की किसान क्रांति यात्रा के तहत उत्‍तर प्रदेश की सीमा से दिल्‍ली में प्रवेश की कोशिश की थी जिन्‍हें पुलिस ने रोका था. किसानों की मांगों में स्‍वामीनाथन रिपोर्ट के लागू करना, 10 साल पुराने ट्रैक्‍टर्स पर एनजीटी द्वारा लगाया गया प्रतिबंध हटाना, फसलों की एकसमान और पूर्ण से खरीदारी, देशभर में कर्जमाफी में समानता, किसानों के लिए हितकारी बीमा योजना, किसानों और कृषि क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए एकसमान पेंशन आदि शामिल थे.