योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में रबी फसल की बुआई से पहले सभी जिलों में होगा ये काम
सरकार ने उत्तर प्रदेश में बोई जाने वाली फसलों के सटीक आंकड़े जुटाने के लिए डिजिटल क्रॉप सर्वे (Digital Crop Survey) का सहारा लिया है.
(File Image)
(File Image)
Digital Crop Survey: सरकार ने उत्तर प्रदेश में बोई जाने वाली फसलों के सटीक आंकड़े जुटाने के लिए डिजिटल क्रॉप सर्वे (Digital Crop Survey) का सहारा लिया है. इसके तहत रबी (Rabi), खरीफ (Kharif) और जायद सीजन में बोई जाने वाली फसलों का फील्ड टू फील्ड सर्वे कराया जाता है. इस कड़ी में रबी सीजन (Rabi Season) की फसलों की बुआई का सर्वे शुरू होने से पहले किसानों की सहायता के लिए यूपी सरकार (UP Government) ने दिसंबर माह के अंत तक जिला हेल्पडेस्क बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही टीम के सदस्यों के नाम और मोबाइल नंबर के साथ उनका ईमेल भी साझा किया जाएगा.
कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार की ओर से जिलों को 20 दिसंबर 2023 तक अपने मौजूदा खरीफ सर्वेक्षकों (वर्तमान में पोर्टल पर अनुपलब्ध के रूप में दर्शाया गया है) को सक्रिय करने के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही नए सर्वेक्षकों के लिए क्रेडेंशियल दिसंबर अंत तक बनाए जाने होंगे.
ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: किसानों को मालामाल बनाएगी ये सब्जी, साल में तीन बार की जा सकती है खेती, जानिए पूरी डीटेल
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इसके साथ ही ये भी निर्देश दिया गया है कि प्रशिक्षण ऐप पर अभ्यास होता रहना चाहिए. हाल ही में जिला और एनआईसी लेवल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है. बजट आवंटन की प्रक्रिया भी जारी है. सर्वेक्षकों का बैंक खाता पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है ताकि उनके खरीफ मानदेय का भुगतान 31 दिसंबर, 2023 से पहले किया जा सके.
05:19 PM IST