मोदी सरकार के लिए 'अच्छी' खबर- साल 2021 में ताकतवर देशों से भी आगे होंगे हम
Modi Government: सरकार ने ग्रोथ में तेजी लाने के लिए एक और राहत पैकेज (Stimulus package) का ऐलान किया है. इस बीच इंडियन इकोनॉमी, मोदी सरकार और देश की आम जनता के लिए अच्छी खबर आई है.
कोरोना वायरस की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) आने की खबर से पूरी दुनिया को थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. (Zeebiz)
कोरोना वायरस की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) आने की खबर से पूरी दुनिया को थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. (Zeebiz)
इंडियन इकोनॉमी (Indian Economy) तेजी से पटरी पर लौट रही है. मोदी सरकार (Modi Government) भी ग्रोथ को बढ़ाने के लिए रिवाइवल प्लान पर काम कर रही है. सरकार ने ग्रोथ में तेजी लाने के लिए एक और राहत पैकेज (Stimulus package) का ऐलान किया है. इस बीच इंडियन इकोनॉमी, मोदी सरकार और देश की आम जनता के लिए अच्छी खबर आई है. ब्रोकिग हाउस गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने कैलेंडर ईयर 2021 में भारत की GDP ग्रोथ (GDP Growth forecast) का अनुमान बढ़ा दिया है. ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की आर्थिक गतिविधियों के तेज होने से भारत सबसे तेज गति वाली इकोनॉमी बनने की राह पर है.
आर्थिक रूप से ताकतवर होगा भारत (Sabse Majboot economy)
रिपोर्ट के मुताबिक, विकसित देशों की तुलना में साल 2021 भारत के नाम रहेगा. इस साल GDP ग्रोथ के मामले में भारत दूसरे देशों के मुकाबले ज्यादा ताकतवर होंगे. कोरोना वायरस की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) आने की खबर से पूरी दुनिया को थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. दुनियाभर के बाजार भी इसे देखकर खुश हैं. अब ग्लोबल रिसर्च और ब्रोकिंग हाउस गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने कैलेंडर ईयर 2021 में भारत की GDP ग्रोथ 10 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है. दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में यह सबसे ज्यादा है. Pfizer और BioNTech की वैक्सीन की खबर के बाद रिसर्च कंपनियों का अनुमान है कि भारत समेत दुनिया की सभी इकोनॉमी में तेजी आ सकती है.
इकोनॉमी में आएगी तेजी (Indian Economy growth rate)
गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषकों को उम्मीद है वैक्सीन आने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा तेजी आएगी. रिसर्च कंपनी के मुताबिक, अगले साल इकोनमॉमी में 'V(accine)-Shaped' रिकवरी देखने को मिलेगी. कैलेंडर ईयर 2022 के GDP ग्रोथ दर 7.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है, जो दुनिया की 11 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है. बता दें सितंबर में भारत के 2021 कैलेंडर ईयर की ग्रोथ 9.9 फीसदी और वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ग्लोबल ग्रोथ में हल्की गिरावट (Global Economy growth rate)
रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अब संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप में फैल रही है, जिसकी वजह से सरकारों ने पहले ही नए आंशिक लॉकडाउन (Lockdown) के साथ सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. इस वजह से ग्लोबल ग्रोथ में थोड़ी निगेटिविटी देखने को मिल सकती है. FDA की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी तक कम से कम एक टीका लगाने और बड़े पैमाने पर टीकाकरण जल्द ही शुरु हो सकता है, जैसा कि हम उम्मीद करते हैं, अप्रैल-जून में विकास दर में तेजी से ग्रोथ होगी.
वैक्सीन से उम्मीदें (Coronavirus vaccine update)
माना जा रहा है कि अब तक जितनी भी वैक्सीन को लेकर खबरे आई हैं, उनमें सबसे ज्यादा फाइजर और बायोएनटेक की वैक्सीन असरदार दिख रही है. भारत समत दुनियाभर के लोगों को इस टीके से काफी उम्मीदें हैं. जल्द ही कंपनी पूरा डाटा शेयर करेगी और इमरजेंसी अप्रूवल के लिए भेजेगी. हालांकि, बाजार में वैक्सीन को पहुंचने में थोड़ा वक्त जरूर लग सकता है.
02:42 PM IST