LPG Subsidy पर न रहे कोई कन्फ्यूजन, ऑयल सेक्रेटरी ने बताया किसे मिल रही गैस सिलेंडर पर ₹200 की राहत
LPG Subsidy: आम आदमी को राहत देने के लिए सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया है. हालांकि यह फायदा सिर्फ उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगा.
LPG Subsidy: सरकार ने आम आदमी को रसोई गैस की कीमतों पर राहत देने के लिए 200 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है. हालांकि यह राहत उज्जवला योजना (Ujjwala scheme) के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन पाने वाली 9 करोड़ गरीब महिलाओं और अन्य लाभार्थियों तक ही सीमित की गई है. सरकार ने बताया कि डोमेस्टिक यूजर्स समेत अन्य यूजर्स को मार्केट प्राइस पर ही एलपीजी सिलेंडर खरीदना होगा.
ऑयल सेक्रेटरी पंकज जैन ने एक समाचार ब्रीफिंग में कहा कि जून 2020 से रसोई गैस पर कोई सब्सिडी नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि आज के समय में केवल उन्हें सब्सिडी प्रदान की जाती है जिसके बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 21 मार्च को जानकारी दी.
कोविड के बाद इन्हें नहीं मिली सब्सिडी
उन्होंने कहा कि कोविड 19 की शुरुआती दिनों से एलपीजी यूजर्स को कोई सब्सिडी (LPG Subsidy) नहीं मिलती है. तब से केवल उज्जवला लाभार्थियों को ही सब्सिडी दी जा रही है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
उज्जवला लाभार्थियों को राहत
वित्त मंत्री सीतारमण ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में रिकॉर्ड 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये की कटौती की घोषणा करते हुए कहा था कि उज्ज्वला योजना (Ujjwala scheme) के लाभार्थियों को एक साल में 12 सिलेंडर दिए जाएंगे, जिसपर उन्हें 200 रुपये सब्सिडी भी मिलेगी. इससे उन्हें कुछ राहत मिलने की उम्मीद है
दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत
राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खाते में 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी और उनके लिए प्रभावी मूल्य 803 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर होगा. बाकी सभी यूजर्स के लिए इसकी कीमत 1,003 रुपये ही रहेगी.
वित्त मंत्री ने कहा था कि उज्जवला लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी देने पर सरकारी खजाने पर 6,100 करोड़ रुपये का दबाव आएगा.
एलपीजी से हटी सब्सिडी
ऑयल मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने बताया कि परिभाषा के अनुसार सब्सिडी को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बनाया गया है. इसे कम करना होगा. सरकार ने जून 2010 में पेट्रोल पर से सब्सिडी को हटा दिया था. इसके बाद नंवबर 2014 में डीजल पर से और कुछ साल बाद केरोसिन पर से भी सब्सिडी को हटा दिया गया. वहीं अब अधिकांश लोगों के लिए एलपीजी सिलेंडर पर से भी सब्सिडी को हटा दिया गया है.
देश में करीब 30.5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) हैं. इसमें से 9 करोड़ पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत इश्यू किए गए हैं.