LPG Gas Cylinder Price: 1 जुलाई की सुबह गुड न्यूज आई है. आम जनता को बढ़ती महंगाई में थोड़ी राहत दी गई है. सरकार ने LPG Gas Cylinder के दाम में बड़ी कटौती की है. तेल कंपनियों ने 19 किलो गैस सिलेंडर के दाम में 198 रुपए की बड़ी कटौती की है. नई कीमतें 1 जुलाई से ही लागू कर दी गई हैं. इंडियन ऑयल का 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price Today) अब 2021 रुपए का मिलेगा. इससे पहले 1 जून को कीमतों में 135 रुपए कम किए गए थे. 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न ही महंगा. इस पर अब भी 19 मई वाले रेट से ही लागू हैं.

कहां कितना सस्ता मिलेगा सिलेंडर?

  • 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर आज यानी 1 जुलाई से 200 रुपए सस्ता हो गया है.
  • दिल्ली में अब 19 किलो वाला सिलेंडर 2219 की जगह 2021 रुपए मिलेगा.
  • कोलकाता में 2322 रुपए की जगह 2140 रुपए का मिलेगा.
  • मुंबई में 2171.50 रुपए की जगह 1981 रुपए का मिलेगा.
  • चेन्नई में 2373 रुपए की जगह 2181 रुपए का 19 किलो वाला सिलेंडर मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

1 जून को भी कम हुई थीं कीमतें

तेल कंपन‍ियों की तरफ से दी गई इस राहत का असर आने वाले समय में महंगाई पर द‍िख सकता है. इससे पहले 1 जून को 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में 135 रुपए की कटौती की गई थी. वहीं, मई में घरेलू LPG गैस सिलेंडर के रेट दो बार बढ़ाए गए थे. घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के रेट में 7 मई को 50 रुपए का इजाफा क‍िया गया था. वहीं, 19 मई को भी 3.50 रुपए बढ़ाए थे. लेकिन, फिलहाल कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है.

200 रुपए मिलेगी सब्‍सिडी

1 जून से घरेलू LPG के दाम में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया है. लेकिन, कुछ दिन पहले ही सरकार ने जनता को बड़ी राहत देते हुए उज्जवला योजना के तहत 200 रुपए प्रत‍ि स‍िलेंडर की गैस सब्‍सिडी (Gas Subsidy) देने का ऐलान क‍िया था. यह सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर पर मिलेगी.