1 जून की सुबह-सुबह मिली बड़ी खुशखबरी, सस्ते हो गए LPG सिलेंडर, फटाफट चेक करें नए रेट्स
1 जून की सुबह-सुबह सरकारी ऑयल मार्केट कंपनियों ने सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. नए दाम आज से लागू हो गए हैं. साथ ही OMCs ने हवाई ईंधन के दाम में भी कटौती की है. यहां पढ़ें कितने सस्ते हो गए सिलेंडर.
LPG Price Decrease: भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय करती हैं. हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में बदलाव होता है. इससे CNG और PNG की कीमतें निर्धारित की जाती हैं. आज 1 जून की सुबह-सुबह सरकारी ऑयल मार्केट कंपनियों ने एक बार फिर से सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. इसके साथ ही OMCs ने हवाई ईंधन के दाम में भी कटौती की है, इससे हवाई यात्रा सस्ती हो सकती है. देशभर में LPG सिलेंडर की नई कीमत आज यानी 1 जून से ही लागू हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: 3 जून की सुबह-सुबह लगेगा दूध पीने वालों को तगड़ा झटका, Amul ने 2 रुपए/लीटर बढ़ाई कीमतें, चेक करें रेट लिस्ट
कितने कम हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम
OMCs ने 19kg वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए हैं. दाम में 69.50 की कटौती की गई है.
नई कीमत आज यानी शनिवार 1 जून से लागू हो चुकी हैं. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
मेट्रो शहरों में 19KG सिलेंडर के भाव
दिल्ली 1676.00 रुपए
कोलकाता 1787.00 रुपए
मुंबई 1629.00 रुपए
चेन्नई 1840.50 रुपए
एयरलाइंस को राहत, सस्ता हुआ हवाई ईंधन
एयरलाइंस कंपनियों के लिए भी अच्छी खबर है क्योंकि OMCs ने हवाई ईंधन यानी जेट फ्यूल के प्राइसेज भी घटा दिए हैं. इससे तपती गर्मी में हवाई यात्रा सस्ती होने की संभावना है. दाम में 6673.87 /किलो लीटर की कटौती की गई है. नई दरें आज से ही लागू हो जाएंगी. पिछले महीने मई में 749.25/KLदाम बढ़े थे, वहीं अप्रैल में करीब रु 502.91/किलो लीटर की कटौती हुई थी और मार्च के महीने में 624.37/ किलो लीटर दाम बढ़े थे.
ये रहे मेट्रो शहरों में ATF Price
दिल्ली 94,969.01 रुपए
कोलकाता 1,03,715.00 रुपए
मुंबई 88,834.27 रुपए
चेन्नई 98,557.14 रुपए