Lockdown: दवा से लेकर ज्वेलरी कंपनियां तक शुरू करने लगी हैं काम, इकोनॉमी पर है फोकस
Lockdown: इन कंपनियों ने भरोसा दिया है कि वे सरकार तथा लोकल प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस महामारी से सुरक्षा और बचाव के बताए गए सभी उपायों पर खास ध्यान दे रही हैं.
कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की रोकथाम के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण (Lockdown 3.0) में लगाए गए बैन में ढील दी जाने लगी है. ऐसे में दवा से लेकर शराब तक और कपड़े से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान तक बनाने वाली कंपनियां अपना काम फिर से शुरू करने लगी हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, अलग-अलग सेक्टर की कई कंपनियों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की मंजूरी मिल जाने के बाद उन्होंने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है. इन कंपनियों ने भरोसा दिया है कि वे सरकार तथा लोकल प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस महामारी से सुरक्षा और बचाव के बताए गए सभी उपायों पर खास ध्यान दे रही हैं.
गाड़ियों के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी राणे होल्डिंग्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसने लिमिटेड वर्क फोर्स के साथ अपने प्लांट तथा ऑफिस में काम-काज शुरू कर दिया है. इसी तरह शराब बनाने वाली कंपनी आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज ने भी डिस्टिलरी तथा बोटलिंग प्लांट को शुरू करने की जानकारी दी है.
गारमेंट्स बनाने वाली तमिलनाडु स्थित कंपनी के पी आर मिल ने कहा कि उसने केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों के गाइडलाइन (Government Guidelines) का पालन करते हुए तमिलनाडु (Tamilnadu) तथा कर्नाटक (Karnataka) में स्थित यूनिट में फिर से काम शुरू किया है. किताबों का प्रकाशन करने वाली कंपनी एस चांद एंड कंपनी ने बताया कि उसने दिल्ली-एनसीआर में स्थित वेयरहाउस में काम शुरू कर दिया है.
दवा बनाने वाली कंपनी नेक्टार लाइफसाइंसेज ने भी पंजाब के डेराबस्सी और हिमाचल प्रदेश के बद्दी में मौजूद प्लांट में दोबारा काम शुरू करने के बारे में जानकारी दी है. इनके अलावा हिंदुस्तान मिल्स, विप्पी स्पिनप्रो और वीटीएम लिमिटेड जैसी कपड़ा और ड्रेस बनाने वाली कंपनियों ने भी बताया है कि उन्होंने अपनी यूनिट में काम शुरू कर दिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
विस्फोटक बनाने वाली कंपनी जीओसीएल कॉरपोरेशन ने बताया कि वह 11 मई से हैदराबाद कारखाने में काम-काज शुरू करेगी. कंज्य़ूमर इलेक्ट्रॉनिक और डिवाइस बनाने वाली कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने कहा कि उसने अपने प्रॉडक्ट की बिक्री शुरू कर दी है. टाटा ग्रुप (Tata Group) के ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने भी धीरे-धीर अपने स्टोर पर काम शुरू करने की जानकारी दी.