RBI MPC Meeting Updates: ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, Repo Rate 6.5% पर बरकरार; FY25 में GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान
RBI MPC Meeting, RBI Repo rate updates: रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास ने आज (5 अप्रैल) मॉनेटरी पॉलिसी (monetary policy) का ऐलान किया. ब्याज दरों में कोई बदलाव नहींं किया गया है. Repo Rate 6.5% पर बरकरार है.
11:42 AM IST
- FY25 के लिए RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की पहली बैठक
- लगातार सातवीं बार 6.5% पर कायम है रेपो रेट
- FY25 में GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान
live Updates
RBI MPC Meeting, RBI Repo rate updates: रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास ने आज (5 अप्रैल) मॉनेटरी पॉलिसी (monetary policy) का ऐलान किया. ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार है. लगातार सातवीं पॉलिसी में ब्याज दरें स्थिर रखी गई हैं. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ये पहली RBI MPC पॉलिसी है. एमपीसी के 6 में से 5 सदस्यों ने रेपो रेट अपरिवर्तित रखने पर सहमति जताई. आरबीआई गवर्नर ने FY25 में GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान जताया है. साथ ही FY25 के लिए खुदरा महंगाई दर (CPI) अनुमान 4.5% पर बरकरार रखा है.
RBI MPC Meeting Updates:
RBI MPC Meeting Live Updates
फॉरेक्स रिजर्व का मजबूत बफर बनाने पर फोकस
IFSC में सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड की ट्रेडिंग स्कीम पर नोटिफिकेशन जल्द
LCR फ्रेमवर्क की समीक्षा करेंगे: RBI
गिल्ट के जरिए निवेश के लिए मोबाइल एप लॉन्च करेंगे
RBI रिटेल डायरेक्ट के जरिए निवेश को आसान बनाएंगे
Rupee डेरिवेटिव्स प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल केलिए SFB को मंजूरी
UPI के जरिए कैश डिपॉजिट सुविधा मुहैया कराने का प्रस्ताव
LCR फ्रेमवर्क की समीक्षा करेंगे: आरबीआई गवर्नर
RBI MPC Meeting Live Updates
- इमर्जिंग इकोनॉमी की तुलना में रुपए में कम उतार-चढ़ाव
- पिछले 3 साल के मुकाबले FY24 में रुपए में कम उतार-चढ़ाव
- फाइनेंशियल कंपनियां पब्लिक मनी का ध्यान दें
- बैंक, NBFCs कॉरपोरेट गवर्नेंस को प्राथमिकता दें: RBI
- RBI का कंप्लायंस बोझ घटाने की सलाह
- रेगुलेशन को आसान बनाने के लिए स्टेकहोल्डर्स से बातचीत जारी
- FY25 में CAD को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं: RBI
- फॉरेक्स रिजर्व $64,560 Cr के रिकॉर्ड स्तर पर
- 29 मार्च तक फॉरेक्स रिजर्व $64,560 Cr
RBI MPC Meet Live Updates: बैंक शेयरों में रिकवरी
RBI MPC मीटिंग के बाद शेयर बाजार दायरे में ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स 74100 और निफ्टी 22500 के लेवल के पास हैं. ब्याज दरों में कोई बदलाव न होने की खबर से बैंकिंग सेक्टर में निचले स्तरों से जोश है. सेक्टर को HDFC Bank, SBI जैसे शेयर लीड कर रहे.
RBI MPC Meeting Live Updates
- MPC का प्राइस स्टेबिलिटी पर फोकस
- फरवरी-मार्च में लिक्विडिटी की स्थिति बेहतर
- महंगाई में कमी, लेकिन फिलहाल लक्ष्य से ऊपर
- मार्च अंत से लिक्विडिटी सरप्लस: RBI
RBI MPC Policy Meeting Live Updates
- FY25 CPI अनुमान 4.5% पर बरकरार
- Q4FY25 CPI अनुमान 4.7% से घटकर 4.5%
- Q1FY25 CPI अनुमान 5% से घटकर 4.9%
- Q2FY25 CPI अनुमान 4% से घटकर 3.8%
RBI MPC Policy Meeting Live Updates
- Q1FY25 में GDP ग्रोथ 7.2% से घटकर 7.1%
- Q2FY25 में GDP ग्रोथ अनुमान 6.8% से बढ़कर 6.9%
- Q3FY25 में GDP ग्रोथ अनुमान 7% पर बरकरार
- Q4FY25 में GDP ग्रोथ अनुमान 6.9% से बढ़ाकर 7%
RBI MPC Meeting Live Updates
- वैश्विक स्तर पर महंगाई दर लक्ष्य के करीब
- US बॉन्ड यील्ड, डॉलर में उतार-चढ़ाव जारी
- दुनियाभर के इकोनॉमी में बढ़ता कर्ज चिंता का विषय
- पब्लिक डेट मैनेजमेंट के मोर्चे पर भारत का प्रदर्शन बेहतर
- फरवरी, मार्च में मैन्युफैक्चरिंग PMI में बढ़ोतरी
- ग्रामीण मांग में सुधार से FY25 में इकोनॉमी बेहतर रहने का अनुमान
- एग्रीकल्चर आउटलुक बेहतर रहने का अनुमान
- महंगाई में कमी से प्राइवेट कंजम्प्शन में बढ़ोतरी
FY25 में CPI 4.5 फीसदी रहने का अनुमान: आरबीआई गवर्नर
MPC का प्राइस स्टैबिलिटी पर फोकस: आरबीआई गवर्नर
महंगाई लक्ष्य के पास लेकिन खाद्य महंगाई का चैलेंज बना हुआ है: RBI गवर्नर
RBI MPC Live Updates
FY25 में GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान: RBI
MSF और बैंक रेट 6.75% अपरिवर्तित
RBI MPC: ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एमपीसी के सदस्यों में 5:1 से रेपो रेट 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने का फैसला हुआ है.
ग्लोबली कई तरह का चैलेंज के सामने सभी अर्थव्यवस्थाएं कर रही हैं: RBI गवर्नर