Budget 2023 Expectation LIVE Updates: बस कल का इंतजार, ऐलानों से भरा होगा बजट इस बार.. जानें क्या हैं ताजा अपडेट्स
04:51 PM IST
- बजट सत्र की शुरुआत, 1 फरवरी को पेश होगा यूनियन बजट
- बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपित द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ
- 1 फरवरी को 11 बजे वित्त मंत्री पेश करेंगी यूनियन बजट
- टैक्सपेयर, किसानों, शेयर बाजार और कॉर्पोरेट्स को हैं उम्मीदें
- क्या इस बार इनकम टैक्स में मिलेगी कोई राहत?
live Updates
Budget 2023 Expectation LIVE Updates: बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. अब बस कल का इंतजार है. 1 फरवरी की सुबह 11 बजे वित्त देश का यूनियन बजट पेश करेंगी. इससे पहले राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी बजट सत्र शुरू होने से पहले देश को संबोधित किया. बजट सत्र की शुरुआत में इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) पेश हो चुका है. इसमें कई तरह के इशारे दिए गए हैं. किसानों को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है. वहीं, अलग-अलग सेक्टर्स के लिए भी बडे़ ऐलान संभव हैं. आइये जानते हैं ताजा अपडेट्स...
बजट में पावर सेक्टर के लिए होंगे बड़े ऐलान
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बजट में पावर सेक्टर के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं. कार्बन कैप्चर, यूटिलाइजेशन एंड स्टोरेज से जुड़ बड़े ऐलान संभव हैं. ग्रीन हाइड्रोजन के लिए हाइड्रो पंप के लिए इंसेंटिव भी मिल सकता है. नेशनल ग्रिड जैसी बैटरी स्टोरेज के लिए ऐलान हो सकता है. सोलर, विंड के इक्विपमेंट की रीसाइक्लिंग पॉलिसी का ऐलान भी होने की संभावना है. बैटरी स्टोरेज के लिए भी बजट में ऐलान होगा.
इकोनॉमिक सर्वे
शहरी बेरोजगारी दर Q3 में 9.8% से गिरकर 7.2% (YoY)
इंश्योरेंस कंपनियों के लिए अच्छी खबर
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बजट में इंश्योरेंस अमेंडमेंट बिल लाने की योजना है. इसमें नई इंश्योरेंस कंपनी शुरू करने के नियमों में बदलाव हो सकते हैं. 100 Cr रुपए के नियम में बदलाव को मंजूरी संभव. दूसरी कैटेगरी के लाइसेंस को मिल सकती है मंजूरी. अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट बेचने की भी मंजूरी मिलने की संभावना है.
इकोनॉमिक सर्वे
PLI स्कीम से मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा
इकोनॉमिक सर्वे
PM गति शक्ति, नेशनल लॉजिस्टिक्स से मैन्युफैक्चरिंग को मजबूती
इकोनॉमिक सर्वे
FY24 में कमोडिटी कीमतों में कमी से CAD में सुधार होगा
इकोनॉमिक सर्वे
कॉरपोरेट, बैंकिंग सेक्टर के बैलेंस शीट मजबूत
इकोनॉमिक सर्वे
कैपिटल इन्वेस्टमेंट साइकिल में बढ़ोतरी का अनुमान
इकोनॉमिक सर्वे
जनवरी-नवंबर में MSME के क्रेडिट ग्रोथ में 30.6% की बढ़ोतरी
इकोनॉमिक सर्वे
सरकार को FY23 के बजट खर्च को हासिल करने का भरोसा
इकोनॉमिक सर्वे
FY23 के पहले 8 महीने में कैपेक्स 63.4% बढ़ा
इकोनॉमिक सर्वे
तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत का प्रदर्शन बेहतर
इकोनॉमिक सर्वे
भारत के पास पर्याप्त फॉरेक्स रिजर्व
इकोनॉमिक सर्वे
अप्रैल दिसंबर गुड्स एंड सर्विस एक्सपोर्ट 16% बढ़ा
इकोनॉमिक सर्वे
ECLGS के कारण MSME के क्रेडिट ग्रोथ में बढ़ोतरी