Indian Economy: CEA ने लगाया विकास दर का अनुमान, जानें चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी का लेटेस्ट आकलन
Indian Economy: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था में ग्रोथ के अपने अनुमान को घटाकर 8.2 प्रतिशत कर दिया है. यह हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुमान से ज्यादा है.
आरबीआई ने घरेलू अर्थव्यवस्था में 7.2 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान जताया है.
आरबीआई ने घरेलू अर्थव्यवस्था में 7.2 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान जताया है.
Indian Economy: देश की विकास दर को लेकर मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन (CEA V Ananth Nageswaran) ने बुधवार को कहा कि दुनियाभर में चुनौतियों को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7 से 8.5 प्रतिशत के बीच रह सकती है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने हाल में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था में ग्रोथ के अपने अनुमान को घटाकर 8.2 प्रतिशत कर दिया है. यह हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुमान से ज्यादा है. आरबीआई ने घरेलू अर्थव्यवस्था में 7.2 प्रतिशत की ग्रोथ (India's GDP) का अनुमान जताया है.
ग्रोथ के नतीजों का दायरा काफी बड़ा
खबर के मुताबिक, नागेश्वरन ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि अर्थव्यवस्था में ग्रोथ के नतीजों का दायरा काफी बड़ा है. यह अंतर कहीं ज्यादा व्यापक हो सकता है, जो फैसले को ज्यादा खतरनाक बनाता है. इसका सही अनुमान लगाने के लिए ढेर सारी किस्मत की जरूरत होती है. आर्थिक समीक्षा के मुताबिक, भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) 1 अप्रैल, 2022 से शुरू हुए चालू वित्त वर्ष (Indian Economy forecast for 2022-23) में 8 से 8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है.
फिच ने 8.5 प्रतिशत रखा है अनुमान
मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा उन्होंने दोपहर में फिच रेटिंग से चर्चा की है जिसने चालू वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ रेट के अपने अनुमान को 8.5 प्रतिशत पर रखा है. इससे पहले एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कारोबारी साल 2022-23 में दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्थाओं के लिए सात प्रतिशत के सामूहिक विकास का अनुमान लगाया. जिसमें क्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत के चालू वित्त वर्ष में 7.5 फीसदी और आठ प्रतिशत की दर (India's GDP) से बढ़ने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
रेलवे के लिए 'कवच' बनाने वाली इन कंपनियों को लेकर आई अच्छी खबर, निवेशकों को दे चुकी हैं मल्टीबैगर रिटर्न
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा! तुरंत इन शेयरों में कर लें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
SIP छोड़ो रेकरिंग डिपॉजिट (RD) है कमाई का सुपरहिट इन्वेस्टमेंट! MRni फॉर्मूला बताएगा कितना मिलेगा रिटर्न
Crorepati Stock में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; शेयर ने 5 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹6 करोड़
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अर्थव्यवस्था में धीरे-धीरे हो रहा सुधार
कोरोना काल के बाद अब भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में धीरे-धीरे सुधार होता दिखाई पड़ रहा है. रोजगार की स्थिति पहले से मजबूत हो रही है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी डाटा के मुताबिक फरवरी के मुकाबले मार्च के महीने में बेरोजगारी दर में कमी देखने को मिली है. जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिहाज से अच्छी खबर है.
10:22 PM IST