आयात में गिरावट से अगस्त में Trade Deficit घटा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
अगस्त महीने में भारत का Trade Deficit कम हुआ है. सालाना आधार पर यह 24.86 अरब डॉलर से घटकर 24.16 अरब डॉलर पर आ गया है. बीते महीने आयात और निर्यात, दोनों में गिरावट दर्ज की गई.
अगस्त महीने के लिए आयात-निर्यात का डेटा आ गया है. बीते महीने भारत का व्यापार घाटा (Trade Deficit) 24.16 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले 24.86 अरब डॉलर था. आयात में अच्छी गिरावट दर्ज की गई. सालाना आधार पर यह 61.88 अरब डॉलर से घटकर 58.64 अरब डॉलर रहा. दूसरी तरफ ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती के कारण निर्यात में भी गिरावट आई है. यह सालाना आधार पर 37.02 अरब डॉलर से घटकर 34.48 अरब डॉलर रहा.
निर्यात में 6.8% की गिरावट
भारत का निर्यात इस साल अगस्त में 6.86 फीसदी घटकर 34.48 अरब अमेरिकी डॉलर रहा. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. पिछले साल इसी माह में यह 37.02 अरब डॉलर था. आंकड़ों के अनुसार, आयात भी 5.23 फीसदी घटकर 58.64 अरब डॉलर हो गया. यह अगस्त 2022 में 61.88 अरब डॉलर रहा था.
इस फिस्कल में निर्यात करीब 12% घटा
अगस्त में देश का व्यापार घाटा 24.16 अरब डॉलर रहा. चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-अगस्त के दौरान निर्यात 11.9 फीसदी घटकर 172.95 अरब डॉलर और आयात 12 फीसदी घटकर 271.83 अरब डॉलर रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें