न्यूजीलैंड संग मजबूत व्यापार संबंध बनाने की तरफ अग्रसर भारत; दवाओं, डिजिटल बिजनेस, पेमेंट सिस्टम को लेकर हुई चर्चा
India New Zealand Business: भारत और न्यूजीलैंड द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए औषधि, डिजिटल व्यापार और सीमापार पेमेंट सिस्टम जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
India New Zealand Business: भारत और न्यूजीलैंड द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए औषधि, डिजिटल व्यापार और सीमापार पेमेंट सिस्टम जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल की हाल में संपन्न न्यूजीलैंड यात्रा के दौरान इन सहयोगों के माध्यम से व्यापार को बढ़ावा देने के मुद्दों पर चर्चा की गई. बर्थवाल 26-27 अप्रैल को न्यूजीलैंड के दौरे पर गए थे. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि दोनों अर्थव्यवस्थाओं में द्विपक्षीय व्यापार को और बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं हैं.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "यात्रा के दौरान हुई बैठकों में बाजार पहुंच के मुद्दों और आर्थिक सहयोग वाली परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के साथ नई पहलों के लिए अवसरों का तलाशा गया."
किवी, दूध पर सहयोग बढ़ाने को लेकर हुई चर्चा
दोनों पक्षों ने मजबूत द्विपक्षीय आर्थिक वार्ता ढांचे की स्थापना तथा प्रमुख व्यापार एवं आर्थिक मुद्दों पर सतत सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, भंडारण तथा परिवहन, वानिकी और औषधि जैसे क्षेत्रों में कार्य समूहों के गठन पर चर्चा की. विचार-विमर्श में किवी फल के साथ दुग्ध क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
अंगूर, भिंडी और आम जैसे उत्पादों पर स्वच्छता और पादप स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे भी चर्चा में शामिल थे. जैविक उत्पादों में पारस्परिक मान्यता व्यवस्था (MRA) और वाहनों के लिए तुलनीय घरेलू मानकों की पारस्परिक मान्यता सहित सरलीकृत समरूपता पर भी चर्चा हुई.
बातचीच से निकलेगा समाधान
मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने रचनात्मक वार्ता और सहयोग के जरिये इन मुद्दों को सुलझाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई. इसके अलावा औषधि और चिकित्सकीय उपकरणों के क्षेत्र में सहयोग पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें विनियामक प्रक्रियाओं में तेजी लाने और विनिर्माण सुविधाओं के गुणवत्ता मूल्यांकन को अपनाना भी शामिल है.
भारत से दवा सप्लाई पर मिलेगा सहयोग
मंत्रालय ने कहा, "भारत से दवाओं की अधिक आपूर्ति तथा चिकित्सकीय उपकरण क्षेत्र में सहयोग पर भी चर्चा हुई. दोनों पक्षों ने डिजिटल व्यापार, राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान, सीमा पार भुगतान प्रणाली आदि में सहयोग के अवसरों पर चर्चा की."
09:00 PM IST