अगले 25 सालों में उर्जा के मामलों में पूरी तरह आत्मनिर्भर बन सकता है भारत, रिन्यूएबल एनर्जी से आएगी क्रांति
एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2047 तक भारत पूरी तरह एनर्जी के मामलों में आत्मनिर्भर हो सकता है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, रिन्यूएबल एनर्जी में क्रांति से भारत को बहुत फायदा होगा.
दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के कारण स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से 2047 तक ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल कर सकती है. अमेरिका के एक शीर्ष शोध संस्थान ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता में बड़े विस्तार से आयात में अरबों डॉलर की बचत होती है. सरकार द्वारा वित्तपोषित अनुसंधान एवं विकास केंद्र लॉरेंस बार्कले नेशनल लैबोरेटरी ने ‘द इंडिया एनर्जी एंड क्लाइमेट सेंटर (IECC)’ के साथ मिलकर ‘आत्मनिर्भर भारत का रास्ता’ नामक एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें भारत द्वारा स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने की दिशा में उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला गया है.
85 फीसदी कच्चा तेल खरीदता है भारत
भारत अपनी कच्चे तेल और कोयले की 80 से 85 फीसदी जरूरत आयात से पूरा करता है. वैश्विक ऊर्जा बाजारों में इनकी कीमत और आपूर्ति में उतार-चढ़ाव के कारण भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव बढ़ा है. रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि स्वच्छ ऊर्जा की कीमतों में हाल ही में नाटकीय ढंग से आई कमी से भारत को अक्षय ऊर्जा, बैटरी भंडारण और हरित हाइड्रोजन में निवेश के माध्यम से ऊर्जा आयात को कम करने का अवसर मिला है.
2030 तक 500 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी का लक्ष्य
प्रधानमंत्री मोदी पहले से ही 2030 तक 500 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य तय कर चुके हैं. सरकार 2030 तक निजी कारों में 30 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी चाहती है. वाणिज्यिक वाहनों में 70 फीसदी और दोपहिया के लिए यह लक्ष्य 80 फीसदी का है. इसके चलते सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ाने को प्रयासरत है. इसके साथ ही, भारत नवीकरणीय स्रोतों से बिजली का उपयोग करके 50 लाख टन हरित हाइड्रोजन के उत्पादन का लक्ष्य बना रहा है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:26 PM IST