Ionx Wind, Suzlon जैसे मल्टीबैगर ग्रीन एनर्जी शेयरों पर रखें नजर, केयरएज रेटिंग्स की रिपोर्ट से स्टॉक को मिलेगा बूस्ट
Green Energy Stocks: केयरएज रेटिंग्स के मुताबिक, अगले 2 वर्षों में स्थापित रिन्यूएबल एनर्जी (RE) क्षमता में विस्तार 35 GW से अधिक हो सकता है. इसकी वजह 100 गीगावाट से अधिक के प्रोजेक्ट पाइपलाइन में होना है.
Green Energy Stocks: ग्रीन एनर्जी कंपनियों के लिए बड़ी खबर है. केयरएज रेटिंग्स के मुताबिक, अगले 2 वर्षों में स्थापित रिन्यूएबल एनर्जी (RE) क्षमता में विस्तार 35 GW से अधिक हो सकता है. इसकी वजह 100 गीगावाट से अधिक के प्रोजेक्ट पाइपलाइन में होना है. इस खबर का असर शेयर बाजार में ग्रीन एनर्जी सेक्टर की लिस्टेड कंपनियों को देखने को मिल सकता है. इस सेक्टर की लिस्टेड कंपनियों ने मल्टीबैगर रिटर्न भी दिए हैं.
12 महीने में 21% अधिक बढ़ी RE क्षमता
केयरएज रेटिंग्स की रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले 12 महीनों में रिन्यूएबल एनर्जी (RE) में तेज बढ़ोतरी कॉरपोरेट्स के बढ़ते ESG (एनवायरनमेंटल, सोशल और गवर्नेंस) फोकस, निवेशकों की बढ़ती रुचि, नीतियों से समर्थन और फाइनेंसिंग की बढ़ी हुई उपलब्धता का परिणाम है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने वित्त वर्ष 2024 में 18.5 गीगावाट (GW) की RE क्षमता स्थापित की, जो पिछले वित्त वर्ष में जोड़ी गई क्षमता से 21% अधिक है.
ये भी पढ़ें- Railway PSU Stock मचाएगा तूफान, 3 महीने में कराएगा ताबड़तोड़ कमाई
अगले 3 से 5 वर्षों में ₹1 लाख करोड़ से अधिक कैपेक्स की जरूरत
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
केयरएज रेटिंग्स के मुताबिक, बढ़ती ऊर्जा मांग के कारण सौर उपकरण सेक्टर में अगले 3 से 5 वर्षों में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का पूंजीगत खर्च होगा. इसमें से 70,000 करोड़ रुपये डेट फंडिंग से आने की उम्मीद है. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि सेल के लिए 50 गीगावाट और मॉड्यूल के लिए 80 गीगावाट की आगामी क्षमता के लिए क्रमशः 32,000 करोड़ रुपये और 12,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च की जरूरत है.
पिछले 7-8 वर्षों में सौर ऊर्जा सेगमेंट, आरई क्षेत्र में क्षमता वृद्धि का प्रमुख चालक बना रहा है. सितंबर 2024 तक RE क्षमता मिश्रण में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 59 प्रतिशत हो गई, जो कि मार्च 2016 तक 15% थी.
भारत के पास मार्च 2024 तक लगभग 70 GW की मॉड्यूल क्षमता और लगभग 8 गीगावाट सेल क्षमता है, जबकि पिछले दो वर्षों में डायरेक्ट करंट (DC) के आधार पर सौर क्षमता में लगभग 21 GW की औसत वार्षिक बढ़ोतरी देखी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, मध्यम अवधि में सौर क्षमता (Solar Capacity) में बढ़ोतरी रिन्युएबल एनर्जी कार्यान्वयन एजेंसियों के माध्यम से 50 GW RE क्षमता के वार्षिक निविदा लक्ष्य से प्रेरित होगी, जिनमें से अधिकांश सोलर एनर्जी (Solar Energy) होने की उम्मीद हैं.
ये भी पढ़ें- NFO में निवेश का शानदार मौका, ₹1000 से कर सकते हैं शुरुआत, किसे लगाना चाहिए पैसा
Green Energy Stocks
ग्रीन एनर्जी क्षेत्र की कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं, जैसे कि Suzlon, Inox Wind, JSW Energy, Orient Green Power, Premier Energies, Waaree Energies. इनमें से कई स्टॉक्स ने निवेशकों मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. Suzlon के शेयर ने 2 साल में 670% का रिटर्न दिया है. Inox Wind शेयर ने 2 साल में 556% का रिटर्न दिया. हाल ही लिस्ट हुई प्रीमियर एनर्जीज और वॉरी एनर्जीज ने निवेशकों को बंपर लिस्टिंग गेन दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:27 PM IST