लगातार पांचवें हफ्ते बढ़ा Forex Reserves, 700 बिलियन डॉलर बहुत जल्द
Forex Reserves में लगातार पांचवें हफ्ते मजबूती दर्ज की गई और यह करीब 700 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूती दिखा रहा है और गोल्ड रिजर्व की वैल्यु लगातार बढ़ रही है.
Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार इजाफा आ रहा है. पिछले 5 हफ्तों से लगातार विदेशी मुद्रा भंडार में मजबूती देखी जा रही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 13 सितंबर को समाप्त सप्ताह में यह 22.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 689.46 अरब डॉलर के न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. इससे पहले छह सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.248 अरब डॉलर बढ़कर 689.235 अरब डॉलर हो गया था.
फॉरन करेंसी असेट्स में आई गिरावट
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 13 सितंबर को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 51.5 करोड़ डॉलर घटकर 603.63 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.
गोल्ड रिजर्व में 90 करोड़ डॉलर का उछाल
समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 89.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 62.89 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (SDR) 5.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.42 अरब डॉलर रह गया. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार 10.8 करोड़ डॉलर घटकर 4.52 अरब डॉलर रह गया.