Forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार नौ अगस्त को समाप्त सप्ताह में 4.8 अरब डॉलर घटकर 670.119 अरब डॉलर रह गया. चार महीने की यह सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले 12 अप्रैल को फॉरन एक्सचेंज रिजर्व में 5.4 अरब डॉलर की गिरावट आई थी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को बताया, इससे पिछले सप्ताह की समाप्ति पर यह 7.533 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 674.919 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. 

4 महीने की सबसे बड़ी गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, नौ अगस्त को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.079 अरब डॉलर घटकर 587.96 अरब डॉलर रह गईं.  देश के विदेशी मुद्रा भंडार में चार महीने बाद इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले 12 अप्रैल को फॉरन एक्सचेंज रिजर्व में 5.4 अरब डॉलर की गिरावट आई थी. 

Gold Reserves में 86 करोड़ डॉलर की गिरावट

डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार की कीमत 86 करोड़ डॉलर घटकर 59.239 अरब डॉलर रह गई. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 12.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.282 अरब डॉलर हो गए. आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित जमा 1.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.638 अरब डॉलर हो गया.