फरवरी महीने में भारत का निर्यात करीब 12% उछाल के साथ 41.4 अरब डॉलर रहा
फरवरी में भारत का निर्यात करीब 12 फीसदी उछाल के साथ 41.5 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया. देश का व्यापार घाटा 18.7 अरब अमेरिकी डॉलर रहा.
भारत का निर्यात फरवरी में 11.9 फीसदी बढ़कर 41.4 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया जो चालू वित्त वर्ष का सर्वाधिक मासिक आंकड़ा है. वाणिज्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी, 2024 में देश का व्यापार घाटा 18.7 अरब अमेरिकी डॉलर रहा.
फरवरी में कुल 60 अरब डॉलर का आयात
पिछले महीने 60.1 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य का आयात किया गया जो फरवरी 2023 के 53.58 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में 12.16 फीसदी अधिक है. फरवरी 2023 में निर्यात 37.01 अरब अमेरिकी डॉलर था.
FY24 में निर्यात का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर होगा
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने संवाददाताओं से कहा कि फरवरी के दौरान निर्यात में वृद्धि चालू वित्त वर्ष के किसी भी महीने के मुकाबले अधिक है. उन्होंने भरोसा जताया कि चालू वित्त वर्ष (2023-24) में कुल निर्यात पिछले साल के रिकॉर्ड निर्यात से अधिक हो जाएगा.