Export in September: निर्यात में आई तेजी, लेकिन सितंबर में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 26 बिलियन डॉलर पर पहुंचा
India Export in September: सितंबर में देश के निर्यात में 4.82 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह आंकड़ा 35.45 बिलियन डॉलर रहा. ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 25.71 बिलियन डॉलर पहुंच गया.
Export in September: सितंबर में देश का निर्यात 4.82 फीसदी चढ़कर 35.45 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान व्यापार घाटा भी बढ़कर 25.71 बिलियन डॉलर हो गया. वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी. इस महीने के पहले सप्ताह में जारी अपने शुरुआती आंकड़ों में मंत्रालय ने कहा था कि सितंबर में देश का वस्तुओं का निर्यात 3.52 फीसदी घटकर 32.62 बिलियन डॉलर रह गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर, 2022 में देश का आयात सालाना आधार पर 8.66 फीसदी बढ़कर 61.61 बिलियन डॉलर हो गया है. सितंबर, 2021 में व्यापार घाटा 22.47 बिलियन डॉलर रहा था.
पहली छमाही में व्यापार घाट 148.46 बिलियन डॉलर
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर, 2022) में निर्यात 16.96 फीसदी की वृद्धि के साथ 231.88 बिलियन डॉलर रहा, जबकि आयात 38.55 फीसदी की वृद्धि के साथ 380.34 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. वहीं, इस दौरान व्यापार घाटा 76.25 बिलियन डॉलर के मुकाबले बढ़कर 148.46 बिलियन डॉलर हो गया.
इंजीनियरिंग, रेडिमेड निर्यात में आई गिरावट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
सितंबर में इंजीनियरिंग, रेडिमेड टेक्सटाइल्स, प्लास्टिक, कार्पेट मटीरियल के निर्यात में गिरावट आई है. इंजीनियरिंग गुड्स निर्यात में 10.85 फीसदी की गिरावट आई और यह 8.4 बिलियन डॉलर रहा. रेडिमेड गुड्स के निर्यात में 18 फीसदी की गिरावट आई और यह 1 बिलियन डॉलर रहा. प्लास्टिक के निर्यात में 12.2 फीसदी की गिरावट आई और यह 660.6 मिलियन डॉलर रहा. जेम्स एंड ज्वैलरी, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, लेदर, फार्मास्युटिकल्स, केमिकल्स, राइस के निरयात में पॉजिटिव ग्रोथ दिखा.
ऑयल एंड गोल्ड इंपोर्ट घटा
ऑयल इंपोर्ट में 5.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 15.9 बिलियन डॉलर रहा. गोल्ड इंपोर्ट में 24.62 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 3.9 बिलियन डॉलर रहा. कोल इंपोर्ट में तेजी आई और यह 60.82 फीसदी के उछाल के सथ 3.5 बिलियन डॉलर रहा.
सर्विस एक्सपोर्ट में 19 फीसदी की तेजी का अनुमान
वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि सितंबर में सर्विस एक्सपोर्ट का अनुमान 25.65 बिलियन डॉलर का है. सालाना आधार पर इसमें 18.72 फीसदी की तेजी का अनुमान है. सर्विस इंपोर्ट में 20 फीसदी की तेजी का अनुमान है और यह आंकड़ा 15.10 बिलियन डॉलर रह सकता है. अप्रैल-सितंबर के बीच सर्विस एक्सपोर्ट 150.43 बिलियन डॉलर रहने का अनुमान है और इसमें 27.88 फीसदी की तेजी दर्ज की जा सकती है.
10:46 AM IST