Semicon India 2023: दुनिया के लिए जरूरी, भारत Semiconductor स्पेस में भरोसेमंद भागीदार के रूप में उभरे- केंद्रीय मंत्री
Semiconductor: दुनिया भारत के साथ साझेदारी करना चाहती है और भारत सेमीकंडक्टर (Semiconductor) क्षेत्र में अपनी पैठ बढ़ाएगा.
सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए आर्थिक मदद. (Image- Freepik)
सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए आर्थिक मदद. (Image- Freepik)
Semiconductor: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि दुनिया के लिए यह महत्वपूर्ण है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर क्षेत्र में एक भरोसेमंद, लचीले भागीदार के रूप में उभरे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया भारत के साथ साझेदारी करना चाहती है और भारत सेमीकंडक्टर (Semiconductor) क्षेत्र में अपनी पैठ बढ़ाएगा.
उन्होंने यहां महात्मा मंदिर में आयोजित ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ (Semicon India 2023) कार्यक्रम के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस क्षेत्र में कॉलेजों में पढ़ने वाले युवाओं के लिए अधिक से अधिक अवसर पैदा करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Hostel-PG में रहने वालों को बड़ा झटका, अब Rent पर लगेगा 12% GST
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी ने कहा कि हाल में हुई चिप (Chip) की कमी रूस-यूक्रेन युद्ध और कोविड महामारी के साथ ही ऑटोमोटिव, आईओटी, कंप्यूटर और मोबाइल फोन में चिप की बढ़ती मांग के कारण थी.
उन्होंने कहा, अब दुनिया और भारत के लिए यह महत्वपूर्ण है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ ही सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भी एक भरोसेमंद और लचीले भागीदार के रूप में उभरे. उन्होंने कहा कि दुनिया इस क्षेत्र में भारत के साथ साझेदारी करना चाहती है और युवा भारतीय सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम में नेतृत्व करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ITR Filing: PAN और Aadhaar लिंक न होने पर भी फाइल कर सकते हैं Income Tax Return? IT डिपार्टमेंट ने दिया ये जवाब
सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए आर्थिक मदद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए टेक कंपनियों को 50% वित्तीय सहायता दी जाएगी. मोदी ने कहा कि भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग तेजी से बढ़ोतरी करेगा. एक साल पहले, लोग पूछते थे कि उन्हें भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश क्यों करना चाहिए, और अब वे ही पूछते हैं कि भारत में निवेश क्यों नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुनिया को एक भरोसेमंद चिप सप्लाई चेन की जरूरत है.
मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर डिजाइन पर पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए भारत में 300 विद्यालयों की पहचान की गई है. दुनिया में हुई प्रत्येक औद्योगिक क्रांति अलग-अलग समय में लोगों की आकांक्षाओं से प्रेरित थी और उनका मानना है कि अब जो चौथी औद्योगिक क्रांति देखी जा रही है, वह भारत की आकांक्षाओं से प्रेरित है.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: आम, केला समेत इन फलों की बागवानी करें किसान, मिल रही बंपर Subsidy, होगी तगड़ी कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:26 PM IST