IMF ने अप्रैल के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक जारी किया, FY24 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान 0.2% घटाया
India GDP: आईएमफ ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत के जीडीपी अनुमान को घटा दिया है. आईएमएफ ने अपने अनुमान में 0.20 फीसदी की कटौती करते हुए जीडीपी ग्रोथ रेट को 6.1% से घटाकर 5.9% कर दिया. इसके साथ, IMF ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भी भारत का GDP ग्रोथ अनुमान 0.5% घटाया है.
India GDP: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) ने अप्रैल के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक जारी किया है. आईएमफ ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत के जीडीपी अनुमान को घटा दिया है. आईएमएफ ने अपने अनुमान में 0.20 फीसदी की कटौती करते हुए जीडीपी ग्रोथ रेट को 6.1% से घटाकर 5.9% कर दिया. आईएमएफ ने मंगलवार को कहा कि इकोनॉमिक ग्रोथ रेट के अनुमान में कमी के बावजूद भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा.
IMF ने अपने वार्षिक विश्व आर्थिक आउटलुक में 2024-25 के लिए भारत के ग्रोथ रेट के अनुमान को घटाकर 6.3% कर दिया है. इससे पहले जनवरी में अनुमान जताया गया था कि यह आंकड़ा 6.8% रहेगा. चालू वित्त वर्ष में 5.9% की ग्रोथ रेट की तुलना में 2022-23 में ग्रोथ रेट 6.8% रहने का अनुमान है. आईएमएफ का ग्रोथ अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमान से कम है. आरबीआई के मुताबिक, 2022-23 में ग्रोथ रेट 7% और चालू वित्त वर्ष में 6.4% रह सकती है. सरकार ने 2022-23 के लिए अभी सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की ग्रोथ रेट के आंकड़े जारी नहीं किए हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए बेहतर मौका! सिर्फ ₹13 लाख में खरीदें ₹26 लाख की ये गाड़ी, बाकी पैसे देगी बिहार सरकार, जानिए स्कीम
भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईएमएफ (IMF) के एशिया और प्रशांत विभाग की उप निदेशक ऐनी-मैरी गुल्डे-वुल्फ ने एक साक्षात्कार में कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है और सबसे तेजी से बढ़ती एशियाई अर्थव्यवस्था बनी हुई है और दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. उन्होंने कहा कि खपत बढ़ने में अपेक्षित मंदी के कारण ग्रोथ अनुमानों में थोड़ी कमी की गई है.
उन्होंने आगे कहा कि आईएमएफ ग्रोथ के मुख्य चालक के रूप में निवेश को देखता है. यह दो अंक में क्रेडिट ग्रोथ, मजबूत पीएमआई और एक महत्वाकांक्षी सरकारी व्यय कार्यक्रम से स्पष्ट है. आईएमएफ के मुताबिक, चीन की ग्रोथ रेट 2023 में 5.2% और 2024 में 4.5% रह सकती है. इसकी ग्रोथ रेट 2022 में 3% थी.
आईएमएफ ने अपने आउटलुक में भारत की रिटेल इन्फ्लेशन के वित्त वर्ष 2023-24 में 4.9% तक कम होने का अनुमान लगाया, जो बीते FY23 में 6.7% थी. आईएमएफ ने 2023 के लिए ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ के अपने अनुमान को 2.9 फीसदी से घटाकर 2.8 फीसदी कर दिया है.
IMF ने अप्रैल के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक जारी किया
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 11, 2023
FY24 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान 0.2% घटाया#GDPGrowth #IMF #IndianGDP
📺Zee Business LIVE : https://t.co/eKNSjmmTNY pic.twitter.com/WsDImML16v
आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री पियरे-ओलिवियर गौरिनचास ने कहा कि सप्लाई चेन की रुकावटें और युद्ध के कारण ऊर्जा तथा खाद्य बाजारों में पैदा हुई बाधाएं भी कम हो रही है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही ज्यादातर केंद्रीय बैंकों द्वारा की गई मौद्रिक सख्ती का फल मिलना शुरू हो जाना चाहिए. साथ ही मुद्रास्फीति अपने लक्ष्यों की ओर वापस आ रही है.
उन्होंने कहा कि आईएमएफ के ताजा अनुमानों के मुताबिक ग्लोबल ग्रोथ रेट इस साल 2.8% और 2024 में 3% रहेगी. साथ ही मुद्रास्फीति भी 2022 के 8.7% से घटकर इस साल 7% और 2024 में 4.9% रह सकती है.
FY24 में रियल जीडीपी ग्रोथ 6.5% पर संभव
आरबीआई ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए रियल जीडीपी ग्रोथ 6.5 फीसदी पर रहने की संभावना जताई है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वैश्विक बाजार में वित्तीय स्थिरता चुनौती बनी हुई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- एक डिप्लोमा और हर महीने होने लगी लाखों की कमाई, जानिए केला, तरबूज ने कैसे बदल दी युवा किसान की जिंदगी
10:13 PM IST