कारोबारियों को मिली बड़ी राहत, GSTN ने ई-चालान अपलोड करने की डेडलाइन को 3 महीने के लिए टाला
GST: पिछले महीने जीएसटीएन ने कहा था कि इन कंपनियों को अपने ई-चालान को 7 दिन के अंदर इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर डालना होगा. पहले यह व्यवस्था 1 मई से लागू होने जा रही थी, लेकिन अब इसे 3 महीने के लिए टाल दिया गया है.
GST: जीएसटीएन (GSTN) ने 100 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार वाली कंपनियों या बिजनेसस के लिए अपने पुराने ई-चालान (e-invoice) को अपलोड करने की समयसीमा के लागू करने को तीन महीने के लिए टाल दिया है. पिछले महीने जीएसटीएन ने कहा था कि इन कंपनियों को अपने ई-चालान को 7 दिन के अंदर इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर डालना होगा. पहले यह व्यवस्था 1 मई से लागू होने जा रही थी, लेकिन अब इसे 3 महीने के लिए टाल दिया गया है.
मौजूदा सिस्टम के तहत कंपनियां इस तरह के चालान को वर्तमान तिथि पर डालती है. इसमें आईआरपी पर इनवॉइस अपलोड करने के लिए व्यवसायों पर कोई प्रतिबंध नहीं था.
ये भी पढ़ें- कमाई का माौका! तार, केबल बनाने वाली कंपनी जल्द लाने वाली है आईपीओ, Sebi के पास जमा कराए डॉक्यूमेंट्स
इनवॉइस अपलोड नहीं करने पर नहीं मिलेगा ITC का फायदा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
जीएसटी कानून (GST Law) के अनुसार, अगर आईआरपी (IRP) पर इनवॉइस अपलोड नहीं किए गए, तो कंपनियां इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ नहीं उठा सकती हैं. एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के वरिष्ठ भागीदार रजत मोहन ने कहा कि इनवॉइस की तारीख से 7 दिन के भीतर ई-चालान जारी करने की इस नयी आवश्यकता से यहां तक कि बड़े बिजनेसस भी हैरान थे.
ऑडिटर की सिफारिशों और वार्षिक सुलह से पैदा होने वाले साल के अंत के चार्ज के कारण पोस्ट की गई एडिशनल एंट्रीज के कारण आशंकाएं बढ़ रही थीं. मोहन ने कहा, बड़े व्यवसायों को अब अगले तीन महीनों में विस्तार दिया गया है ताकि उक्त प्रावधानों को सुचारू रूप से लागू किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- ETF: निवेशकों को पसंद आ रहा है सिल्वर ईटीएफ, एसेट बेस ₹1800 करोड़ के पार
टैक्सपेयर्स जल्द जमा करें अपना रिटर्न
जीएसटी नेटवर्क ने टैक्सपेयर्स को रिटर्न जमा करने और चालान अपलोड करने की समय रहते योजना बनाने को कहा है और अंतिम समय की भीड़ से बचने की सलाह दी है. जीएसटी नेटवर्क (GST Network) ने कहा कि 20 अप्रैल को 20.05 लाख जीएसटीआर-3बी रिटर्न जमा किए गए थे. यह मार्च बिक्री के लिए टैक्स रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख थी.
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क (GSTN) अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था से जुड़ी टेक्नोलॉजी का मैनेजमेंट करता है. वर्तमान में, जीएसटी (GST) के तहत 1.39 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स रजिस्टर्ड हैं.
ये भी पढ़ें- इस डिफेंस कंपनी के शेयर में लगाया है पैसा? सरकार बेचने के लिए जल्द मंगाएगी बोली
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- Success Story: 60 दिन की ट्रेनिंग में मिला कमाल का बिजनेस आइडिया, एक साल में कमा लिया ₹10 लाख
07:05 PM IST