Budget से पहले सरकार के लिए अच्छी खबर, जनवरी में हुआ रिकॉर्ड ₹1.56 लाख करोड़ GST कलेक्शन
GST Collection: बजट से पहले सरकार को एक और गुड न्यूज मिली है. जनवरी 2023 में सरकार को रिकॉर्ड 1.56 लाख करोड़ रुपये का GST कलेक्शन मिला है.
GST Collection: 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होने वाला है. इसके पहले सरकार को एक अच्छी खबर मिली है. मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, सरकार को जनवरी में रिकॉर्ड 1.56 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन मिला है. यह अभी तक का दूसरा सबसे अधिक कलेक्शन है. सरकार को इससे पहले अप्रैल 2022 में इससे अधिक GST कलेक्शन हुआ था. यह इस वित्त वर्ष में तीसरा मौका है जब GST Collection 1.50 लाख करोड़ के लेवल से पार हुआ है.
👉 2nd highest Gross GST collection in January 2023, breaching earlier 2nd highest record in the Month of October 2022
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 31, 2023
👉 ₹1,55,922 crore gross GST revenue collected in the month of January 2023
Read more ➡️ https://t.co/oyWn67sqvR
(1/2) pic.twitter.com/WEuyV1Y7ep
1.56 लाख करोड़ रुपये GST कलेक्शन
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा, "जनवरी 2023 के महीने में 31.01.2023 को शाम 5:00 बजे तक सकल जीएसटी राजस्व (gross GST revenue) 1,55,922 करोड़ रुपये है, जिसमें CGST 28,963 करोड़ रुपये, SGST 36,730 करोड़ रुपये, IGST 79,599 करोड़ रुपये (₹37,118 करोड़ माल के आयात पर एकत्र) और उपकर 10,630 करोड़ रुपये (सामान के आयात पर एकत्रित 768 करोड़ रुपये सहित) है."
दूसरा सबसे अधिक GST कलेक्शन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
जनवरी 2023 तक चालू वित्त वर्ष में राजस्व पिछले वर्ष की समान अवधि के जीएसटी रेवेन्यू से 24 प्रतिशत अधिक है. चालू वित्त वर्ष में यह तीसरी बार है, जब जीएसटी कलेक्शन ने 1.50 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. जनवरी 2023 का जीएसटी कलेक्शन अप्रैल 2022 में रिपोर्ट किए गए 1.68 लाख करोड़ रुपये के कलेक्शन के बाद दूसरा सबसे अधिक है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
खबर अपडेट की जा रही है...
10:03 PM IST