Gold Price: सोने-चांदी पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी पर सरकार का बड़ा फैसला, नोटिफिकेशन जारी
Import Duty on Gold: नोटिफिकेशन के अनुसार, सोने-चांदी की धातुओं और कीमती धातुओं के सिक्कों पर आयात शुल्क अब 15 फीसदी होगा.
(Image- Pexel)
(Image- Pexel)
Import Duty on Gold: सरकार ने सोने-चांदी पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी पर बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने सोने (Gold), चांदी (Silver) और कीमती धातुओं के सिक्कों पर इम्पोर्ट ड्यूटी (Import Duty) मौजूदा 10% से बढ़ाकर 15% कर दिया है. सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
नोटिफिकेशन के अनुसार, सोने-चांदी की धातुओं और कीमती धातुओं के सिक्कों पर आयात शुल्क अब 15 फीसदी होगा. इसमें 10% बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) और 5% AIDC (एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस) शामिल है. सोशल वेलफेयर सरचार्ज (SWC) को इससे छूट है.
नई दरें 22 जनवरी से लागू
मंत्रालय ने कीमती धातुओं वाले प्रयुक्त उत्प्रेरकों पर भी आयात शुल्क बढ़ा दिया है. सोना या चांदी एक छोटा घटक है जैसे कि हुक, पिन, स्क्रू जो आभूषण के पूरे टुकड़े या उसके एक हिस्से को अपनी जगह पर रखता है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एसडब्ल्यूएस से छूट के साथ 10 बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) और 4.35% AIDC (एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस) सहित शुल्क को बढ़ाकर 14.35% कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार नई दरें 22 जनवरी से प्रभावी हो गईं.
ड्यूटी में कटौती की मांग
वहीं, आम बजट से पहले जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (GJEPC) ने सरकार से सोने (Gold) और कटे व पॉलिश हीरे (CPD) पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने का आग्रह किया. जीजेईपीसी (GJEPC) कीमती धातुओं पर आयात शुल्क को मौजूदा 15% से घटाकर 4% करने की मांग कर रही है. इसमें सीपीडी पर कस्टम ड्यूटी को मौजूदा 5% से घटाकर 2.5% करने की मांग की गई है.
02:55 PM IST