सरकार अगले दो सप्ताह में 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक के लिये बोलियां आमंत्रित करेगी. खान सचिव वी एल कांता राव ने यहां बताया कि 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक में लिथियम और ग्रेफाइट खदानें शामिल हैं. केंद्र ने पिछले महीने लिथियम और नियोबियम के लिए तीन-तीन प्रतिशत और दुर्लभ तत्वों (आरईई) के लिए एक प्रतिशत की रॉयल्टी दर को मंजूरी दी थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Green Energy को बढ़ावा

महत्वपूर्ण खनिज देश के आर्थिक विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जरूरी माने जाते हैं. हरित ऊर्जा (Green Energy) की ओर बदलाव और 2070 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन (carbon emission) का लक्ष्य हासिल करने के प्रति देश की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए लिथियम और रेयर अर्थ एलिमेंट्स (आरईई) का महत्व बढ़ा है.

 

स्वच्छ ऊर्जा इंडस्ट्रीज के लिए बेहद जरूरी

तांबा, लिथियम, कोबाल्ट और पृथ्वी की सतह के अंदर मिलने वाले दुर्लभ और महत्वपूर्ण खनिज, विंड टर्बाइन (Wind Turbine) और बिजली नेटवर्क से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसी तेजी से बढ़ती स्वच्छ ऊर्जा इंडस्ट्रीज के लिए बेहद जरूरी है. स्वच्छ ऊर्जा की मांग भी निरंतर बढ़ती जा रही है.