Made in India ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए सरकार कर रही काम, जानिए क्या है नया प्लान
सूत्रों के मुताबिक प्रस्तावित नीति का लक्ष्य देश में एक अभिनव और प्रतिस्पर्धी इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है. साथ ही कुछ नीतिगत उपायों के जरिए उद्योग के मुद्दों और चुनौतियों का समाधान करना है.
Made in India: सरकार देश में बने ब्रांड को और बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. इसके लिए उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) एक नई औद्योगिक नीति (Industrial Policy) पर काम भी कर रहा है. इसमें इंडस्ट्री के लिए फंडिंग सोर्स को बढ़ाने और 'मेड इन इंडिया' ब्रांड के लिए एक नई योजना का प्रस्ताव है.
फॉरेक्स रिजर्व का भी होगा इस्तेमाल
एजेंसी सूत्रों के मुताबिक नीति में उद्योग तक वित्त की व्यापक पहुंच के लिए विभिन्न तरीकों का सुझाव दिया जाएगा. इसमें प्रतिस्पर्धी दरों पर वित्त मुहैया कराने के लिए एक विकास वित्त संस्थान की स्थापना करना. साथ ही इस तरह के वित्त पोषण के लिए विदेशी मुद्रा भंडार के कुछ हिस्से के इस्तेमाल पर भी विचार किया जा रहा है.
नए प्लान में क्या होगा?
'औद्योगिक नीति 2022 पर बयान - दुनिया के लिए मेक इन इंडिया' का मसौदा विभिन्न मंत्रालयों के पास उनके सुझावों के लिए भेजा गया है. सूत्रों के मुताबिक प्रस्तावित नीति का लक्ष्य देश में एक अभिनव और प्रतिस्पर्धी इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है. साथ ही कुछ नीतिगत उपायों के जरिए उद्योग के मुद्दों और चुनौतियों का समाधान करना है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सरकार किन नीतियों पर कर रही काम?
इस मकसद को हासिल करने के लिए जिन क्षेत्रों की पहचान की गई है, उनमें प्रतिस्पर्धा और क्षमता पर ध्यान देना, आर्थिक एकीकरण और वैश्विक मूल्य श्रृंखला को आगे बढ़ाना, भारत को एक आकर्षक निवेश डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देना, इनोवेशन और उद्यमिता को प्रोत्साहन और वैश्विक मानकों को हासिल करना शामिल है.
01:23 PM IST