Dividend से सरकार की हुई बंपर कमाई, इस कंपनी ने LIC से भी ज्यादा दिया डिविडेंड
Dividend: सरकार ने चालू वित्त वर्ष में केंद्रीय सार्वजनिक उद्यमों (CPSEs) से डिविडेंड के रूप में 48,000 करोड़ रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है.
Dividend: सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) से सरकार को स्पेशल डिविडेंड के रूप में 3,443 करोड़ रुपये मिले हैं. कंपनी टेलीकॉम मंत्रालय के तहत आती है. कंपनी ने देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिडेट (LIC) से ज्यादा डिविडेंड दिया है. बता दें कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष में केंद्रीय सार्वजनिक उद्यमों (CPSEs) से डिविडेंड के रूप में 48,000 करोड़ रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है.
₹3,443 करोड़ रुपये का स्पेशल डिविडेंड
निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, सरकार को विशेष लाभांश के रूप में टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) से लगभग 3,443 करोड़ रुपये मिले हैं..
वेबसाइट के अनुसार, वर्ष 1978 में स्थापित, टीसीआईएल, अपनी अपनी स्थापना के बाद से एक इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी और लाभ कमाने वाला संगठन है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ये भी पढ़ें- Q4 Results: मुनाफे और कमाई में गिरावट के बावजूद टाटा की कंपनी ने किया 700% डिविडेंड का ऐलान
Government has received about Rs. 3443 crore from Telecommunications Consultants India Limited (TCIL) as special dividend. pic.twitter.com/TCsbIp2MDR
— Secretary, DIPAM (@SecyDIPAM) April 23, 2024
LIC ने दिया था इतना डिविडेंड
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने सरकार को 2,441 करोड़ रुपये के डिविडेंड दिया. पिछले साल LIC ने सरकार को 1,831.09 करोड़ रुपये के डिविडेंड का चेक सौंपा था. एलआईसी का मालिकाना हक सरकार के पास है. इसमें सरकार की हिस्सेदारी 96.5 फीसदी है. पहले सरकार का कंपनी 100 फीसदी स्वामित्व था, लेकिन इसने आईपीओ के जरिए 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद टाटा की इस कंपनी के आए नतीजे, Q4 में मुनाफा गिरा, निवेशकों को 775% डिविडेंड का तोहफा
08:45 PM IST