Tata Steel-TCIL Merger: TCIL के 10 शेयर के बदले Tata Steel के मिलेंगे 33 शेयर, रिकॉर्ड डेट 19 जनवरी फिक्स
Tata Steel-TCIL Merger: टाटा स्टील अपनी कई सब्सिडियरी यूनिट्स के मर्जर की योजना बना रही है. इसमें टीसीआईएल भी शामिल है.
Tata Steel-TCIL Merger: टाटा स्टील (Tata Steel) ने मर्जर प्लान को लेकर टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लि. (TCIL) के शेयरधारकों को कंपनी का शेयर आवंटित करने के लिए रिकॉर्ड डेट 19 जनवरी तय की है. टाटा स्टील अपनी कई सब्सिडियरी यूनिट्स के मर्जर की योजना बना रही है. इसमें टीसीआईएल भी शामिल है.
कंपनी ने सोमवार (8 जनवरी 2024) को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने टीसीआईएल (TCIL) के शेयरधारकों को शेयर आवंटित करने के लिए रिकॉर्ड डेट 19 जनवरी, 2024 तय की है. शेयरधारक विलय योजना के तहत शेयर एक्सचेंज रेश्यो के तहत कंपनी के फुली पेड-अप शेयर कैपिटल पाने के हकदार होंगे.
ये भी पढ़ें- Real Estate कंपनी ने जारी किया Q3 अपडेट्स, ऑल टाइम हाई पर स्टॉक, 6 महीने में 135% से ज्यादा रिटर्न
TCIL के 10 शेयर के बदले Tata Steel के 33 शेयर मिलेंगे
TRENDING NOW
टाटा स्टील (Tata Steel), टीसीआईएल (TCIL) के उन शेयरधारको को शेयर आवंटित करेगी, जिनके नाम रिकॉर्ड डेट को रजिस्टर्स होंगे. विलय योजना के तहत टीसीआईएल शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक 10 शेयर के बदले 1 रुपये फेस वैल्यू के 33 शेयर दिये जाएंगे.
05:42 PM IST