Gold rate today: डॉलर में मजबूती का असर बुलियन मार्केट पर दिखा और आज कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के मौके पर सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. आज सोने की कीमत में 389 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी में 1607 रुपए की गिरावट आई है. इस गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का क्लोजिंग भाव 51995 रुपे प्रति दस ग्राम रहा. चांदी का क्लोजिंग भाव 56247 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई में HDFC सिक्यॉरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 52384 रुपए प्रति दस ग्राम था. चांदी का भाव 57854 रुपए प्रति किलोग्राम था. आज इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड का भाव 1753 डॉलर है, जबकि चांदी का भाव 19.23 डॉलर प्रति आउंस है.

डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे टूटा

आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की गिरावट के साथ 79.84 (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ. विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती से रुपये में गिरावट आई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 79.64 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था. बाजार के  जानकारों ने कहा कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक का ब्योरा सामने आने के बाद अमेरिकी डॉलर सूचकांक में तेजी देखी गई. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.50 फीसदी बढ़कर 107.92 हो गया.

चाइनीज करेंसी में कमजोरी से भी रुपए पर बढ़ा दबाव

कोटक सिक्यॉरिटीज के करेंसी डेरिवेटिव्स वाइस प्रेसिडेंट अनिंद्य बनर्जी ने कहा कि चाइनीज करेंसी में गिरावट और डॉलर में मजबूती से रुपए पर दबाव बढ़ा है. इस सप्ताह रुपए ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिस तरह डॉलर में तेजी देखी जा रही है बहुत जल्द रुपया 80 के स्तर तक फिसल चाएगा. डॉलर के मुकाबले अभी रुपया 79.60 से 80.30 के दायरे में रह सकता है.

24 कैरेट गोल्ड का भाव

IBJA यानी इंडियन बुलियन्स ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक,  आज 24 कैरेट सोने का भाव 5180 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट का भाव 5056 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट का भाव 4610 रुपए प्रति ग्राम, 18 कैरेट का भाव 4196 रुपए प्रति ग्राम और 14 कैरेट का भाव 3341 रुपए प्रति ग्राम है.

999 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव

इसके अलावा 999 प्योरिटी वाले गोल्ड की बात करें तो इसका भाव 51802 रुपए प्रति किलोग्राम है. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 51595 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. 916 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 47451 रुपए प्रति दस ग्राम,  750 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 38852 रुपए प्रित दस ग्राम है और 585 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 50304 रुपए प्रति दस ग्राम है. चांदी की बात करें 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 55881 रुपए प्रति किलोग्राम है.