Free Trade Agreement: 29 दिसंबर को लागू होगा भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच FTA, दोनों देश के व्यापारियों को होगा ये फायदा
Free Trade Agreement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट 29 दिसंबर से लागू होने जा रहा है. इसके दोनों देशों के बीच कारोबार 45-50 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.
Free Trade Agreement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) 29 दिसंबर से लागू होगा. दोनों देशों के बीच इस समझौते से लगभग पांच साल में द्विपक्षीय कॉमर्स दोगुना होकर 45-50 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया के व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल (Don Farrell) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया-भारत आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ECTA) को लागू करने के लिए अपनी घरेलू आवश्यकताओं को पूरा कर लिया है.
व्यापारियों को होगा ये फायदा
उन्होंने कहा कि यह मुक्त व्यापार समझौता (FTA) 29 दिसंबर, 2022 से ऑस्ट्रेलियाई व्यवसायों और उपभोक्ताओं के लिए नए बाजार के अवसर प्रदान करेगा. इस समझौते पर 2 अप्रैल को हस्ताक्षर किए गए थे. इससे भारत के कपड़ा, चमड़ा, फर्नीचर, आभूषण और मशीनरी सहित 6,000 से अधिक व्यापक क्षेत्रों के व्यापारियों को ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में ड्यूटी फ्री एक्सेस मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
29 दिसंबर को लागू होगा FTA
India & Australia consolidate their long-standing partnership.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 30, 2022
Economic Cooperation & Trade Agreement, realised under the guidance of leaders on both countries, comes into effect from December 29, 2022.
It is the dawn of a whole new era for our businesses & people. 🇮🇳🤝🇦🇺 pic.twitter.com/69YzR0h62G
भारत के कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट कर कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दीर्घकालिक साझेदारी को और मजबूत किया. दोनों देशों के नेताओं के मार्गदर्शन में आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (Economic Cooperation & Trade Agreement) 29 दिसंबर, 2022 को लागू होगा. FTA हमारे व्यवसायों और लोगों के लिए एक नए युग की शुरुआत है.
04:29 PM IST