Foreign Exchange Reserves में आया बड़ा उछाल, न्यू रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा
रिजर्व बैंक की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, Foreign Exchange Reserves में 4 अरब डॉलर का बड़ा उछाल दर्ज किया गया और यह न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है.
Foreign Exchange Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 जुलाई को समाप्त सप्ताह में चार अरब डॉलर उछलकर 670.86 अरब डॉलर के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पहले 12 जुलाई को समाप्त सप्ताह में कुल मु्द्रा भंडार 9.69 अरब डॉलर बढ़कर 666.85 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर चला गया था.
फॉरन करेंसी असेट्स में 2.58 अरब डॉलर का उछाल
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 19 जुलाई को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.58 अरब डॉलर बढ़कर 588.05 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.
गोल्ड रिजर्व की वैल्यु 1.33 अरब डॉलर बढ़ी
रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 1.33 अरब डॉलर बढ़कर 59.99 अरब डॉलर हो गया. आरबीआई ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (SDR) 9.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.21 अरब डॉलर हो गया. आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत की आरक्षित जमा 4.61 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रही.