Fabindia Jashn e Riwaz: Home Decor, कपड़ों और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स को सेल करने वाली बड़ी कंपनी Fabindia ट्रोल का शिकार हुई है. कंपनी ने हाल ही में फेस्टिव सीजन पर Jashn-e-Riwaaz शुरू किया है. दीवाली के मौके पर 'जश्न-ए-रिवाज' कैंपेन की शुरुआत के साथ फैब इंडिया ने एक ट्वीट किया, तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला, जिस पर रिप्लाई देते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) के साथ तमाम जनता इस पर भड़क गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Fabindia ने दीवाली के मौके पर अपने फैशन ब्रांड को प्रमोट करते हुए ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने अपनी सभी मॉडल्स की रैड आउटफिट में पिक्चर अपलोड की है. ट्वीट में फैबइंडिया ने लिखा कि, 'जैसा कि हम प्यार और प्रकाश के त्योहार का स्वागत करते हैं, फैबइंडिया द्वारा जश्न-ए-रियाज़ एक ऐसा संग्रह है जो खूबसूरती से भारतीय संस्कृति को नमन करता है. (fabindia jashn e riwaz) एक संग्रह जो देश के रंग, माहौल और व्यक्तित्व को गले लगाता है.'

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

तेजस्वी की Fabindia को Boycott करने की मांग 

फैबइंडिया (Fabindia) के ट्वीट का रिप्लाई कर बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) काफी भड़क गए. उन्होंने कहा कि, 'दीपावली पर्व जश्न-ए-रिवाज नहीं है. इसका विरोध और बहिष्कार होना चाहिए. फैब इंडिया जैसे किसी भी ब्रांड को ऐसी हरकत के लिए आर्थिक नुकसान झेलना चाहिए.'

'Hindu Religious को खत्म करने की प्लानिंग'

फैब इंडिया (Fabindia) के 'Jashn-e-Riwaaz' कैंपेन पर पद्श्री और मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन के चैयरमैन मोहनदास पाई ने भी आपत्ति जताई. (#BoycottFabindia) उन्होंने Twitter लिखा, 'दीपावली पर फैब इंडिया का बहुत ही शर्मनाक बयान! यह एक हिंदू धार्मिक त्योहार है जैसे क्रिसमस और ईद दूसरों के लिए है! इस तरह का बयान एक धार्मिक त्योहार को खत्म करने की सोची-समझी कोशिश को दिखाता है!'