Exim Bank अगले Financial year में बॉन्ड से जुटाएगा तीन अरब डॉलर
Exim Bank अगले Financial year में बॉन्ड से तीन अरब डॉलर जुटाने की तैयारी कर रहा है. बैंक के Managing director ने कहा कि अगले Financial year में हम सामाजिक रूप से जिम्मेदार (Socially Responsible) बॉन्ड के जरिये और पैसे जुटाएंगे.
Exim Bank अगले Financial year में बॉन्ड से तीन अरब डॉलर जुटाने की तैयारी कर रहा है. (फाइल फोटो)
Exim Bank अगले Financial year में बॉन्ड से तीन अरब डॉलर जुटाने की तैयारी कर रहा है. (फाइल फोटो)
एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट (एक्जिम) बैंक ऑफ इंडिया अगले Financial year 2021-22 में बॉन्ड निर्गम (Bond issue) से तीन अरब डॉलर जुटाने की तैयारी कर रहा है. बैंक के एक Top executive ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में हम सामाजिक रूप से जिम्मेदार (सोशियली रेस्पॉन्सिबल) बांड के जरिये और फंड जुटाएंगे. एक्जिम बैंक के प्रबंध निदेशक David Rasquinha ने कहा कि कोरोना महामारी (Corona pandemic) एक ‘झटका’ है.
वैश्विक स्तर पर व्यापार हुआ सुस्त (Business sluggish at global level)
एक्जिम बैंक के प्रबंध निदेशक David Rasquinha ने कहा कि यह महामारी एक 'झटका है जिससे बही-खाते (Ledger accounts) का विस्तार धीमा पड़ेगा. इसकी वजह यह है कि वैश्विक स्तर पर व्यापार सुस्त हुआ है और बैंक से Financed विकास परियोजनाएं (Development projects) भी रुक गई हैं. रसक्विन्हा ने कहा कि, ''चालू वित्त वर्ष के बाकी समय में हम bond से और फंड नहीं जुटाएंगे. लेकिन अगले Financial year में हम बॉन्ड से ढाई से तीन अरब डॉलर जुटाएंगे.
बड़ा हिस्सा वैश्विक बाजारों में होगा जारी (Large share of bond issue in global markets)
उन्होंने कहा कि बैंक की Refinancing की जरूरत ही हर साल दो अरब डॉलर से ज्यादा रहती हैं. बाकी कोष (Treasury) नया कर्ज देने के लिए जुटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि Bond issue का बड़ा हिस्सा वैश्विक बाजारों (Global markets) में जारी किया जाएगा जो अमेरिकी डॉलर से संबद्ध होगा. रसक्विन्हा ने कहा कि अभी बैंक का 80 प्रतिशत बही-खाता (account) अमेरिकी डॉलर में है.
प्रबंध निदेशक ने कहा कि बैंक मेकांग क्षेत्र के लिए सफलतापूर्वक सामाजिक रूप से जिम्मेदार बांड से पांच करोड़ डॉलर जुटा चुका है. उन्होंने कहा कि नए वित्त वर्ष में सामाजिक रूप से जिम्मेदार बॉन्ड के जरिये हम कुछ बड़ी रकम जुटाएंगे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एक्ज़िम बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना 1981 में हुई थी. यह वित्तीय सहायता और सेवाएँ प्रदान करने और निर्यात आयात व्यापार के Financing में लगे संस्थानों के Coordination के लिए एक प्रमुख Financial institution है. देश में, खासतौर से लंबे समय के लिए यह भारत में बने सामान के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए दूसरी सरकारों के लिए Lines of credit की व्यवस्था करता है. यह निर्यात में तेज़ी लाने के लिए एक्सपोर्ट मार्केटिंग फंड (EMF) का भी मैनेजमेंट करता है.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
04:53 PM IST