Economic Survey: बजट से पहले सोमवार को पेश होगा आर्थिक सर्वे, जानिए कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Economic Survey 2024 Live Streaming: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट मंगलवार 23 जुलाई 2024 को पेश किया जाएगा. जानिए कब और कहां पर देखें आर्थिक सर्वे की लाइव स्ट्रीमिंग.
Economic Survey Live Streaming: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार 23 जुलाई 2024 को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश करेंगी. इससे पहले मुख्य आर्थिक सलाहाकार डॉक्टर वी.अनंत नागेश्वरन सोमवार 22 जुलाई 2024 को आर्थिक सर्वे पेश करेंगे. आर्थिक सर्वे दोपहर 1 बजे लोकसभा और दोपहर दो बजे राज्यसभा में पेश किया जाएगा. वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि आर्थिक सर्वे पेश करने के बाद दोपहर ढाई बजे मुख्य आर्थिक सलाहाकार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
Economic Survey Live Streaming: टीवी और इंटरनेट पर कब और कहां पर देखें आर्थिक सर्वे की लाइव स्ट्रीमिंग
आर्थिक सर्वे 2024 का लाइव टेलिकास्ट आप टीवी पर संसद टीवी पर देख सकते हैं. वहीं, इंटरनेट पर आप संसद टीवी के यूट्यूब चैनल, वित्त मंत्रालय के यूट्यूब चैनल में भी देख सकते हैं. इसके अलावा संसद टीवी के फेसबुक पेज, X और वित्त मंत्रालय के फेसबुक, X पेज पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आपको बता दें कि इस साल अंतरिम बजट से पहले आर्थिक सर्वे पेश न करते हुए The Indian Economy: A Review से रिपोर्ट पेश की थी. सरकार ने कहा था कि नई लोकसभा गठन के बाद आर्थिक समीक्षा पेश की जाएगी.
Economic Survey Live Streaming: मुख्य आर्थिक सलाहाकार की निगरानी में तैयार होता है आर्थिक सर्वे
आर्थिक सर्वे को वित्त मंत्रालय का विभाग इकोनॉमिक अफेयर्स के तहत आने वाला इकोनॉमिक डिविजन बनाता था. मुख्य आर्थिक सलाहाकार की देख-रेख में ये सर्वे तैयार किया जाता है. साल 1950-51 में पहला आर्थिक सर्वे पेश किया गया था. साल 1964 तक इसे बजट के साथ पेश किया जाता था. बाद में इसे एक दिन पहले पेश किया गया. आर्थिक सर्वे में बीते साल का लेखा-जोखा और आने वाले साल में अर्थव्यवस्था के सुझाव रहते हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
साल 2014 से आर्थिक सर्वे को दो वॉल्यूम में पेश किया जाने लगा है. पहले वॉल्यूम में अर्थव्यवस्था की चुनौतियों पर फोकस किया जाता है. वहीं, दूसरे वॉल्यूम में अर्थव्यवस्था के सभी खास सेक्टर्स का रिव्यू किया जाता है.
08:15 PM IST