ग्रोथ बढ़ाने के लिए कई और उपाय करेगी सरकार, FM ने किया ऐलान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि सरकार सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था (Economy) को सहारा देने के लिये अन्य उपायों पर काम कर रही है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि सरकार सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था (Economy) को सहारा देने के लिये अन्य उपायों पर काम कर रही है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने अर्थव्यवस्था को संभालने के लिये अगस्त और सितंबर के दौरान कई उपाय किये हैं.
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सरकारी बैंकों ने कंज्मशन को बढ़ावा देने के लिये पिछले दो महीने में करीब 5 लाख करोड़ रुपये वितरित किए हैं. सीतारमण ने कहा, ‘‘ये तरीके हैं जिनसे उपभोग को बढ़ावा दिया जा सकता है. हम एक प्रत्यक्ष तरीका अपना रहे हैं और बुनियादी संरचना पर खर्च करने का तरीका भी अपना रहे हैं, जो अंतत: मुख्य उद्योगों, श्रम आदि तक पहुंचता है.’’
और उपाय करेगी सरकार
यह पूछे जाने पर कि क्या आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के अन्य उपाय किये जा सकते हैं, उन्होंने कहा कि सरकार इस पर काम कर रही है.
कर घटाने पर GST काउंसिल फैसला लेगा
सीतारमण ने माल और सेवा कर (GST) के बारे में कहा कि करों की संरचना के बारे में जीएसटी काउंसिल फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि अंतत: करों को और तार्किक होना ही है.