FasTag, RFID से जुड़ा E-way बिल, GST अधिकारी कॉमर्शियल गाड़ियों का रीयल टाइम कर सकेंगे ट्रैक
GST अधिकारियों को अब राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले कमर्शियल वाहनों की आवाजाही के वास्तविक समय की जानकारी भी हासिल होगी. कमर्शियल वाहनों के लिये जाने वाले ई-वे बिल (e-way Bill) सिस्टम को अब फास्टैग (FASTag) और आरएफआईडी (RFID) के साथ जोड़ दिया गया है.
कमर्शियल वाहनों के लिये जाने वाले ई-वे बिल सिस्टम को अब फास्टैग और RFID के साथ जोड़ दिया गया है.
कमर्शियल वाहनों के लिये जाने वाले ई-वे बिल सिस्टम को अब फास्टैग और RFID के साथ जोड़ दिया गया है.
GST अधिकारियों को अब राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले कमर्शियल वाहनों की आवाजाही के वास्तविक समय की जानकारी भी हासिल होगी. कमर्शियल वाहनों के लिये जाने वाले ई-वे बिल (e-way Bill) सिस्टम को अब फास्टैग (FASTag) और आरएफआईडी (RFID) के साथ जोड़ दिया गया है.
इससे कमर्शियल वाहनों पर सटीक नजर रखी जा सकेगी और जीएसटी चोरी का पता चल सकेगा. जीएसटी अधिकारियों की ई-वे बिल मोबाइल एप में यह नया फीचर जोड़ दिया गया है. इसके जरिये वह ई- वे बिल का वास्तविक ब्योरा जान सकेंगे.
इससे उन्हें कर चोरी करने वालों को पकड़ने और ई-वे बिल सिस्टम का गलत इस्तेमाल करने वालों को पकड़ने में मदद मिलेगी. जीएसटी कर के तहत 28 अप्रैल, 2018 से व्यापारियों और ट्रांसपोटरों को पचास हजार रुपये से अधिक मूल्य का सामान की अंतरराज्यीय बिक्री और खरीद पर ईवे-बिल बनाना और दिखाना अनिवार्य है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ई-वे बिल प्रणाली में रोजाना औसतन 25 लाख मालवाहक वाहनों की आवाजाही देश के 800 से अधिक टोल नाकों से होती है. इस नयी प्रक्रिया से अधिकारी उन वाहनों की रिपोर्ट देख सकेंगे जिन्होंने पिछले कुछ मिनटों के दौरान बिना ई-वे बिल के टोल नाकों को पार किया है.
साथ ही किसी राज्य के लिए आवश्यक वस्तु ले जा रहे वाहनों के टोल को पार करने की रिपोर्ट को भी देखा जा सकेगा. कर अधिकारी वाहनों के संचालन की समीक्षा करते समय इन रिपोर्टों का उपयोग कर सकेंगे. एमआरजी एसोसिएट्स के वरिष्ठ पार्टनर रजत मोहन ने कहा, ‘‘वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही और वस्तुओं पर नजर रखने के लिए वाहनों की सटीक जानकारी से कर चोरी रोकने में मदद करेगी.’’ पिछले महीने सरकार ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि मार्च 2021 तक यानी पिछले तीन साल के दौरान देश में कुल 180 करोड़ इवे-बिल जारी किये गए.
जिसमे से कर अधिकारियों द्वारा केवल सात करोड़ इवे-बिल की ही पुष्टि की जा सकी. सरकार के आंकड़ों के अनुसार गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु और कर्नाटक में अंतर-राज्यीय आवाजाही के लिए सबसे ज्यादा ई-वे बिल सृजित किए जाते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
12:26 AM IST