Retail Inflation: दिसंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.69% रही, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ग्रोथ भी घटा
Retail Inflation: दिसंबर महीने के लिए खुदरा महंगाई का डेटा आ गया है. पिछले महीने खुदरा महंगाई दर 5.69% रही. नवंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन का ग्रोथ 2.4% रहा.
Retail Inflation: दिसंबर महीने के लिए रीटेल इंफ्लेशन का डेटा आ गया है. पिछले महीने खुदरा महंगाई दर 5.69 फीसदी रही. नवंबर महीने में खुदरा महंगाई 5.55 फीसदी रही थी. नवंबर महीने में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन का ग्रोथ 2.4 फीसदी रहा. अक्टूबर महीने में यह 11.7 फीसदी रहा था.
दिसंबर में महंगाई का पूरा ब्यौरा
दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 5.69 फीसदी रही जो नवंबर महीने में 5.55 फीसदी थी. फूड इंफ्लेशन रेट 9.53 फीसदी रहा जो नवंबर में 8.70 फीसदी था. रूरल इंफ्लेशन 5.93 फीसदी रही जो नवंबर में 5.85 फीसदी थी. अर्बन इंफ्लेशन 5.46 फीसदी रही जो नवंबर में 5.26 फीसदी थी. कोर इंफ्लेशन रेट 3.9 फीसदी रहा जो नवंबर में 4.1 फीसदी था. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की बात करें तो औसत महंगाई दर 5.37 फीसदी रही.
🔸दिसंबर CPI 5.55% से बढ़कर 5.69% (MoM)
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2024
🔸खाद्य महंगाई दर 8.70% से बढ़कर 9.53% (MoM)
🔸ग्रामीण महंगाई दर 5.85% से बढ़कर 5.93% (MoM)
🔸शहरी महंगाई दर 5.26% से बढ़कर 5.46% (MoM)
🔸CPI कोर महंगाई दर 4.1% से घटकर 3.9% (MoM)#CPI #Inflation #RetailInflation #RuralInflation pic.twitter.com/ohb5KOjM9N
4 महीने की ऊंचाई पर महंगाई
खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई पिछले महीने बढ़कर चार महीनों के उच्च स्तर 5.69 फीसदी पर पहुंच गयी. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई नवंबर, 2023 में 5.55 फीसदी और दिसंबर, 2022 में 5.72 फीसदी रही थी. इससे पहले, बीते साल अगस्त में महंगाई 6.83 फीसदी के उच्च स्तर पर पहुंच गयी थी. राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दिसंबर महीने में बढ़कर 9.53 फीसदी हो गयी हो गयी जो इससे पिछले महीने 8.7 फीसदी और एक साल पहले के इसी महीने में 4.9 फीसदी थी. भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समीक्षा पर विचार करते समय मुख्य रूप से खुदरा महंगाई को ध्यान में रखता है. उसे महंगाई दो फीसदी घट-बढ़ के साथ चार फीसदी पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है.
06:40 PM IST