CPI Inflation: अगस्त में खुदरा महंगाई 7.44% से घटकर 6.83% पर, जुलाई में IIP 5.7% बढ़ा
Retail inflation:अगस्त में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) 7.44% से घटकर 6.83% पर आ गई है. वहीं देश का औद्योगिक उत्पादन (IIP) जुलाई महीने में 5.7% बढ़ा है.
Retail inflation: महंगाई के मोर्चे पर राहत मिली है. अगस्त में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) 7.44% से घटकर 6.83% पर आ गई है. NSO की ओर से आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित महंगाई जुलाई में 7.44% थी, जबकि अगस्त, 2022 में यह 7% थी. बता दें कि जुलाई के महीने में सब्जियों की बढ़ती कीमत के कारण खुदरा महंगाई 15 महीने के उच्चतम 7.44 पर पहुंच गई थी. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2023-24 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के 5.4% रहने का अनुमान लगाया है
महंगाई के मोर्चे पर राहत
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में खाद्य महंगाई दर 11.51 फीसदी से घटकर 9.94 फीसदी रही. ग्रामीण महंगाई दर 7.63 फीसदी से घटकर 7.02 फीसदी जबकि शहरी महंगाई दर 7.20 फीसदी से घटकर 6.59 फीसदी पर आ गई. कोर महंगाई दर में भी गिरावट रही और यह 4.9 फीसदी से घटकर 4.8 फीसदी पर आ गई.
ये भी पढ़ें- मटर की इन 5 किस्मों की करें खेती, 2 महीने में कमाएं लाखों का मुनाफा
जुलाई में IIP 5.7% बढ़ा
देश का औद्योगिक उत्पादन (IIP) जुलाई महीने में 5.7% बढ़ा है. एनएसओ (NSO) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के आधार मापे जाने वाले औद्योगिक उत्पादन में पिछले साल इसी महीने में 2.2% की बढ़ोतरी हुई थी. आंकड़ों के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग का उत्पादन जुलाई, 2023 में 4.6 % बढ़ा है. वहीं माइनिंग प्रोडक्शन में 10.7% और बिजली उत्पादन में 8% की बढ़ोतरी हुई है.
आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह अप्रैल-जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में 4.8% की बढ़ोतरी हुई हैं. पिछले साल की समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन की ग्रोथ 2.2% रही थी.
ये भी पढ़ें- Marigold Flower Cultivation: इस महीने करें गेंदा फूल की खेती, दिवाली-छठ तक होगी तगड़ी कमाई, जानिए जरूरी बातें