CPI Inflation: आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिलते हुए दिख रही है. दिसंबर में खुदरा महंगाई दर (CPI) में गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2022 में CPI Inflation 5.72 फीसदी पर रहा. आम जनता को लगातार तीसरे महीने बढ़ती महंगाई दर से राहत मिली है. खुदरा महंगाई में ये राहत मुख्य रूप से फूड आइटम्स की कीमतों में गिरावट के कारण मिली है. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित रिटेल इंफ्लेशन नवंबर 2022 में 5.88 फीसदी और पिछले साल दिसंबर 2021 में 5.66 फीसदी पर थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में फूड बास्केट में महंगाई दर 4.19 फीसदी थी, जो नवंबर में 4.67 फीसदी थी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

CPI Data के मुताबिक, ग्रामीण महंगाई दर 6.09 से घटकर 6.05 फीसदी पर आ गया, शहरी महंगाई दर भी घटकर 5.68 से घटकर 5.39 पर आ चुका है. वहीं कोर महंगाई दर 6 फीसदी से बढ़कर 6.1 फीसदी पर आ चुकी है.