Coronavirus: विदेशी मुद्रा भंडार में आया ये बड़ा बदलाव, जानें अब कितना है रिजर्व
Foreign exchange reserves: भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, 6 मार्च को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.69 अरब डॉलर बढ़कर 487.23 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था.
Foreign exchange reserves: रुपये की गिरावट को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा निरंतर डॉलर की आपूर्ति होने से 20 मार्च को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) 11.98 अरब डॉलर की भारी गिरावट के साथ 469.909 अरब डॉलर रह गया. तेजी से फैलते कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर अनिश्चितताओं के बीच विदेशी निवेशकों (Foreign investors) ने घरेलू इक्विटी (Domestic equity) और ऋण बाजार से धन निकासी जारी रखा जिससे 23 मार्च को रुपया 76.15 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर को छू गया था.
गत सप्ताह, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.346 अरब डॉलर घटकर 481.89 अरब डॉलर रह गया था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह पिछले छह महीनों में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आई पहली गिरावट है. इससे पहले 20 सितंबर 2019 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई थी. तब यह 38.8 करोड़ डॉलर घटकर 428.58 अरब डॉलर रह गया था.
6 मार्च को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.69 अरब डॉलर बढ़कर 487.23 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था. समीक्षाधीन सप्ताह, यानी 20 मार्च को समाप्त सप्ताह में आई गिरावट का कारण विदेशीमुद्रा आस्तियों (FCA) में गिरावट दर्ज होना था जो कुल मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण भाग है. समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 10.256 अरब डॉलर घटकर 437.102 अरब डॉलर रह गईं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस दौरान पिछले कुछ सप्ताह से तेजी दर्शाने वाला स्वर्ण आरक्षित भंडार (Gold reserve) समीक्षधीन सप्ताह में 1.610 अरब डॉलर घटकर 27.856 अरब डॉलर रह गया. आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में विशेष आहरण अधिकार (Special drawing right) चार करोड़ डॉलर घटकर 1.409 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि भी 7.7 करोड़ डॉलर घटकर 3.542 अरब डॉलर रह गई.