बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों को ONDC से खतरा नहीं, छोटे रिटेल कारोबारी जुड़कर कर सकते हैं मोटी कमाई
ONDC: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल डिजिटल तरीके से कारोबार के लिये ओपन नेटवर्क का मकसद रिटेल ई-कॉमर्स के सभी पहलुओं के लिये एक मुक्त और स्वतंत्र प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देना है. इससे छोटे खुदरा कारोबारियों को ई-कॉमर्स के जरिये अपना कामकाज बढ़ाने में मदद मिलेगी.
बड़े, छोटे खुदरा कारोबारी डिजिटल कॉमर्स के लिये ओपन डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ें. (Image- ONDC website)
बड़े, छोटे खुदरा कारोबारी डिजिटल कॉमर्स के लिये ओपन डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ें. (Image- ONDC website)
ONDC: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बड़े और छोटे खुदरा कारोबारियों को सरकार प्रवर्तित डिजिटल कॉमर्स के लिये ओपन नेटवर्क (ONDC) की सुविधा से जुड़ने के लिये आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि यह सभी के लिये एक बड़ा अवसर पैदा करने में मदद करेगा. डिजिटल तरीके से कारोबार के लिये ओपन नेटवर्क का मकसद रिटेल ई-कॉमर्स के सभी पहलुओं के लिये एक मुक्त और स्वतंत्र प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देना है. इससे छोटे खुदरा कारोबारियों को ई-कॉमर्स के जरिये अपना कामकाज बढ़ाने में मदद मिलेगी और बड़ी कंपनियों का दबदबा कम हो सकेगा.
ओएनडीसी (ONDC) एक गैर-लाभकारी कंपनी है. यह विक्रेताओं या लॉजिस्टिक सर्विसेज देने वालों अथवा भुगतान की सुविधा देने वाले ऑपरेटर्स के इसे स्वैच्छिक रूप से अपनाने को लेकर मानक तैयार कर रही है. ओएनडीसी से जुड़ने के समय हर पक्ष को लिखित में देना होगा कि वे उसकी नीतियों को पालन करेंगे.
ये भी पढ़ें- Dividend Stocks: Tata Group की इस कंपनी ने किया 845% डिविडेंड का ऐलान, 3 महीने में कमाया ₹268.6 करोड़
सभी के लिये ओपन प्लेटफॉर्म है ONDC
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
गोयल ने एक कार्यक्रम में कहा, ओएनडीसी (ONDC) को सफल बनाने में सभी की भूमिका है. इसलिए, हम सभी को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से इससे जुड़ने को आमंत्रित करते हैं. इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा. यह सभी के लिये ओपन प्लेटफॉर्म है.
ग्राहकों की शिकायतों के समाधान के लिये उद्योग मंत्रालय और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से निष्पक्ष हो. यह प्लेटफॉर्म बिना किसी के हित को नुकसान पहुंचाए ई-कॉमर्स सेक्टर के सभी पक्षों को आगे बढ़ने और तरक्की का रास्ता देगा. यह छोटे खुदरा कारोबारियों को नई तकनीकों और व्यापार करने के नये तरीकों से जुड़ने की सुविधा देगा.
ये भी पढ़ें- ग्रेजुएशन के बाद नहीं मिली नौकरी तो बन गया किसान, अब खेती से कमा रहा लाखों
अवसरों को खोलता है ओएनडीसी
मंत्री ने कहा, ONDC से किसी को कोई जोखिम नहीं है. यहां तक कि बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों को भी खतरा नहीं है. यह केवल अवसरों को खोलता है. उन्होंने कहा, ओएनडीसी आने वाले वर्ष में न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में व्यापक स्तर पर बदलाव लाने वाला ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म होगा. गोयल ने सार्वजनिक खरीद पोर्टल जीईएम (GeM) के बारे में कहा कि इसने टैक्सपेयर्स (Taxpayers) के 40,000 करोड़ रुपये बचाए हैं.
ये भी पढ़ें- 62 लाख बुनकरों और कारीगरों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दी बड़ी सुविधा, इनकम में होगा बंपर इजाफा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:20 PM IST