CNG Price Hike: दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर है. क्षेत्र में सीएनजी यानी कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस की सप्लाई करने वाली बड़ी कंपनी IGL- Indraprastha Ltd ने सीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं. अब ग्राहकों को प्रति किलो 1 रुपये ज्यादा चुकाना पड़ेगा. ये बढ़ोतरी तब आई है, जब अभी 3 हफ्तों पहले 23 नवंबर को भी IGL ने सीएनजी के दाम बढ़ाए थे.

दिल्ली-NCR के प्रमुख शहरों में क्या हैं सीएनजी के रेट

दिल्ली में सीएनजी का दाम 76.59 रुपये प्रति किलो है. वहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 81.20 रुपये प्रति किलो पर मिल रहा है. गाजियाबाद में भी यही रेट चल रहा है. CNG के नए रेट आज 14 दिसंबर, 2023 से लागू हो रहे हैं. इसके बाद परिवहन और रोजमर्रा की चीजों का ट्रांसपोर्टेशन महंगा हो सकता है.

क्या हैं सीएनजी के नए रेट? (CNG Price New Rates)

NCT of Delhi Rs. 76.59/- per Kg
Noida Rs. 81.20/- per Kg
Greater Noida Rs. 81.20/- per Kg
Ghaziabad Rs. 81.20/- per Kg
Muzaffarnagar Rs. 81.58/- per Kg
Meerut Rs. 81.58/- per Kg
Shamli Rs. 81.58/- per Kg
Gurugram Rs. 82.62/- per Kg
Rewari Rs. 81.20/- per Kg
Karnal Rs. 82.93/- per Kg
Kaithal Rs. 82.93/- per Kg
Kanpur Rs. 84.42/- per Kg
Hamirpur Rs. 84.42/- per Kg
Fatehpur Rs. 84.42/- per Kg
Ajmer Rs. 84.44/- per Kg
Pali Rs. 84.44/- per Kg
Rajsamand Rs. 84.44/- per Kg
Mahoba Rs. 84.42/- per Kg
Banda Rs. 84.42/- per Kg
Chitrakoot Rs. 84.42/- per Kg
Hapur Rs. 81.20/- per Kg