FTA: कनाडा ने किया सरप्राइज, भारत के साथ Free Trade Agreement पर जारी बातचीत बीच में रोकी
ndia-Canada FTA: व्यापार समझौते पर दोनों देशों के बीच अब तक आधा दर्जन से अधिक दौर की बातचीत हो चुकी है.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
India-Canada FTA: कनाडा ने भारत के साथ फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के लिए जारी वार्ता पर रोक लगा दी है. दोनों देश अब भविष्य में आपसी सहमति से इसे बहाल करने पर फैसला लेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, कनाडाई पक्ष ने बताया कि वे भारत-कनाडा (India-Canada) के बीच प्रारंभिक प्रगति व्यापार समझौते पर वार्ता को रोक रहे हैं. इससे दोनों पक्ष (वार्ता की) प्रगति और अगले कदमों की समीक्षा कर सकेंगे. हम आपसी सहमति से तय करेंगे कि बातचीत कब दोबारा शुरू होगी.
FTA का फायदा
व्यापार समझौते पर दोनों देशों के बीच अब तक आधा दर्जन से अधिक दौर की बातचीत हो चुकी है. दोनों देशों ने पिछले साल मार्च में एक अंतरिम समझौते के लिए बातचीत बहाल की, जिसे आधिकारिक तौर पर प्रारंभिक प्रगति व्यापार समझौता (EPTA) कहा गया. ऐसे समझौतों में, दोनों देश अपने बीच व्यापार वाली अधिकतम वस्तुओं पर सीमा शुल्क (Custom Duty) को काफी कम या समाप्त कर देते हैं. वे सेवाओं में व्यापार को बढ़ावा देने और निवेश आकर्षित करने के लिए मानदंडों को लचीला बनाते हैं.
ये भी पढ़ें- Upcoming IPO: CNC मशीन बनाने वाली कंपनी ने आईपीओ के लिए दी अर्जी, ISRO, Tata हैं इसके ग्राहक
भारत उद्योग पेशेवरों की आवाजाही के लिए आसान वीजा नॉर्म्स के अलावा कपड़ा (Textiles) और चमड़े (Leather) जैसे उत्पादों के लिए शुल्क मुक्त पहुंच चाह रहा था. कनाडा की रुचि डेयरी (Dairy) और कृषि उत्पाद (Agri Products), जैसे क्षेत्रों में है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 8.16 अरब डॉलर हो गया है, जो वित्त वर्ष 2021-22 में सात अरब डॉलर था.
ये भी पढ़ें- बांस की खेती बनाएगी मालामाल, एक बार लगाएं 40 साल तक कमाएॉ
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:39 PM IST