केंद्रीय कैबिनेट ने आज इंडियन रेलवे के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. बुधवार को कैबिनेट ने ऐलान किया कि रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के बेसिक वेतन के बराबर बोनस दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्रीय प्रकाश जावडेकर ने कहा कि रेल कर्मचारी देश की लाइफ लाइन है. उनकी मेहनत और काम को देखते हुए उन्हें 78 दिनों का बोनस देने के फैसला लिया गया है. लगातार छठी बार रेलवे कर्मचारियों को यह बोनस दिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 लाख से अधिक कर्मचारियों को होगा फायदा

रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिए जाने से लगभग 11,52,000 कर्मचारियों को फायदा होगा. सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर 2024 करोड़ का बोझ पड़ेगा.

रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का वेतन बोनस के तौर पर मिलेगा, इस निर्णय से 11 लाख कर्मचारियों और उनके परिवारों को फायदा होगा, इसके लिए 2024 करोड़ रूपए खर्च होंगे : केंद्रीय मंत्री @PrakashJavdekar pic.twitter.com/k28FPRqj6P

— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) September 18, 2019

क्या है फॉर्मूला

रेलवे ने बीते साल अपने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया था. एक रेलवे कर्मचारी को 30 दिन के हिसाब से 7000 रुपये बोनस बनेगा. ऐसे में 78 दिन का उस कर्मचारी को लगभग 18000 रुपए बोनस मिलेगा. रेलवे यूनियन के मुताबिक, रेलवे में इस समय कर्मचारियों की भारी कमी है. ऐसे में कम कर्मचारियों ने ज्यादा काम किया है. बोनस भी अधिक मिलना चाहिए.