Budget 2024: आम आदमी के लिए वित्त मंत्री ने खोला पिटारा, पीएम आवास के तहत 3 करोड़ नए मकान बनाने का ऐलान
Union Budget 2024 Real Estate Sector: देश का बजट आज पेश हो रहा है. बजट 2024 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम आदमी को बड़ी सौगात दी है. वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान 3 करोड़ नए मकान बनाने का ऐलान किया है.
Union Budget 2024 Highlights: आज 23 जुलाई को मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट 2024 पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बतौर वित्त मंत्री आज सातवां बजट पेश कर रही हैं. इस बजट में भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने हर वर्ग को लेकर तमाम घोषणाएं कीं. इस बीच आम आदमी को राहत देते हुए वित्त मंत्री ने पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए मकान बनाने का ऐलान किया.
केंद्रीय बजट 2024-25 प्रस्ताव
केंद्रीय बजट 2024-25 प्रस्ताव:
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 23, 2024
✅ 30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों में ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट योजनाएं होंगी
✅ 1 करोड़ शहरी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को #PMWasYojana शहरी 2.0 के तहत कवर किया जाएगा
✅ चुनिंदा शहरों में 100 साप्ताहिक 'हाट' या स्ट्रीट फूड हब… pic.twitter.com/2JUigm2SA6
- 30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों में ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट योजनाएं होंगी.
- 1 करोड़ शहरी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को PM AwasYojana शहरी 2.0 के तहत कवर किया जाएगा.
- चुनिंदा शहरों में 100 साप्ताहिक 'हाट' या स्ट्रीट फूड हब_
क्या है पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana)
सरकार ने जून 2015 में PMAY को लॉन्च किया था. ये स्कीम ग्रामीण भारत और शहरी भारत दोनों जगह चलाई जाती है. ग्रामीण भारत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) और शहरों में इसे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U) के तौर पर चलाया जाता है. पीएम आवास योजना के तहत सरकार होम लोन पर सब्सिडी देती है. सब्सिडी की राशि घर के आकार और इनकम पर निर्भर करती है. इस योजना के तहत बैंकों को कम ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. स्कीम के तहत होम लोन के लिए अधिकतम रीपेमेंट पीरियड 20 साल है.
01:41 PM IST