मोदी सरकार के बजट से सर्राफा व्यापारियों की मांग, आयकर में बढ़े छूट, रिटायरमेंट के बाद मिलनी चाहिए पेंशन
Budget 2024, Jewellers Demand: 23 जून को वित्त निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. सर्राफा कारोबारी ने टैक्स में राहत मिलने की इच्छा जताई, तो वहीं कुछ व्यापारियों ने रिटायरमेंट के बाद उन्हें पेंशन देने की मांग की है.
Budget 2024, Jewellers Demand: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आने वाला है. 23 जून को वित्त निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी, इसे लेकर हर वर्ग के लोग उत्सुक नजर आ रहे हैं. हर किसी को बजट से काफी उम्मीदें हैं. वाराणसी के व्यापारियों में बजट को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। आईएएनएस से बातचीत के क्रम में एक सर्राफा कारोबारी ने टैक्स में राहत मिलने की इच्छा जताई, तो वहीं कुछ व्यापारियों ने रिटायरमेंट के बाद उन्हें पेंशन देने की मांग की है.
Budget 2024, Jewellers Demand: सर्राफा व्यापारी की मांग, रिटायरमेंट के बाद मिलनी चाहिए सम्मान राशि और पेंशन राशि
सर्राफा व्यापारी महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हम चाहते हैं कि मोदी सरकार व्यापारियों के हित में भी काम करे.व्यापारी वर्ग भी सरकार को टैक्स देता है, ऐसे में हमारी सरकार से मांग है कि रिटायरमेंट के बाद हमें भी एक सम्मान राशि या पेंशन मिलनी चाहिए, ताकि हमारा भी भविष्य तय हो सके.सर्राफा व्यापारी अनिकेश चंद गुप्ता ने कहा कि इस बार का बजट भी शानदार होना चाहिए। हम चाहते हैं कि आयकर में छूट की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए. टैक्सपेयर्स के लिए भी सरकार को सोचना चाहिए.
Budget 2024, Jewellers Demand: सर्राफा व्यापार की टैक्स में राहत की मांग
सर्राफा व्यापारी सोनिका गुप्ता ने कहा कि बजट में हमें काफी उम्मीद है, बजट का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. निर्मला सीतारमण बेहतर बजट पेश करती आ रही हैं. लेकिन, हम चाहते हैं कि सर्राफा व्यापारियों को टैक्स में राहत दी जाए. इससे हमारे ग्राहकों को भी लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के स्थानीय निवासी वेद प्रकाश ने कहा कि आगामी बजट से आम जनता राहत की उम्मीद कर रही है. महंगाई कम हो यही हमारी मांग है. जितनी जरूरत की चीजें हैंं, उन पर जीएसटी को कम किया जाए.'
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
चारू मुखर्जी का कहना है कि, महंगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है. इस बार हमारी सरकार से मांग है कि ऐसा बजट पेश हो, जिससे महंगाई में कमी आए. बच्चों की पढ़ाई से संबंधित सामग्री के दामों में कमी हो. उन्होंने कहा कि, हर बार बजट या गरीब के लिए होता है या तो अमीर के लिए. इस बार हमारी सरकार से मांग है कि, मिडिल क्लास लोगों को ध्यान में रख कर बजट बनाया जाए.
10:23 PM IST